देर रात तक पढ़ाई कैसे करें

बेहतर ढंग से पढ़ाई कैसे करे

सोचो कि एक हफ्ते बाद तुम्हारा एग्जाम है। तुम्हें सारे सब्जेक्ट्स की तैयारी करनी है। अब तुम कौन सा तरीका अपनाओगे?

तरीका 1- एक दिन में एक टॉपिक पढ़ो और छठे दिन अंतिम रूप से सभी विषय रिपीट करो। 
तरीका 2- सभी विषयों को एक साथ पढ़ो, जैसे दो घंटे मैथ्स, फिर अगले दो घंटे इतिहास आदि। Read More : बेहतर ढंग से पढ़ाई कैसे करे about बेहतर ढंग से पढ़ाई कैसे करे

स्टडी अच्छे से करने के लिए अपने सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद करके रख दें

स्टडी अच्छे से करने के लिए अपने सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद करके रख दें

अगर आप सच में अपनी पढाई में कंसन्ट्रेट करना चाहते है | तो आपको अपने सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद करके रखने होंगे| चलिए जानते इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैसे डिस्टर्ब करते है |

  • सबसे पहले तो यह अगर आप इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूज़ करते है तो आपका बहुत महत्वपूर्ण समय व्यर्थ होगा|
  • ज्यादा तर हमारा ध्यान पढ़ाई से तब हटता  है जब फ़ोन / मोबाइल पर कोई नोटिफिकेशन/ मेसैज या कॉल आती है |
  • मैसेज या कॉल का रिप्लाई तभी करे जब कोई इमरजेंसी हो|