अस्‍थमा, ब्‍लडप्रेशर और शुगर लेवर को स्वास्थ्य रखते है ये योगासन

अस्‍थमा, ब्‍लडप्रेशर और शुगर लेवर को  स्वास्थ्य रखते है ये योगासन

योगासन को अगर आप योग को जीवनशैली में शामिल कर ले ! तो कई तरह की बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। अक्‍सर लोग सेहत और फिटनेस की देखभाल पर बहुत ज्य़ादा खर्च करते हैं पर इससे उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं होता। योग स्वस्थ रहने का एक ऐसा सरल तरीका है, जिसे अपना कर आप ताउम्र कई गंभीर बीमारियों से बचे रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि योगाभ्यास के माध्यम से किन समस्याओं को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है।

  • योग से पाएं सभी गंभीर बीमारियों से छुटकारा।
  • योग स्वस्थ रहने का एक ऐसा सरल तरीका है।
  • अस्‍थमा, ब्‍लडप्रेशर और शुगर के लिए योग।

हाई ब्लड प्रेशर को फायदेमंद 

यह धारणा भ्रामक है कि हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ों को योगाभ्यास नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए चंद्रभेदी प्राणायाम बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसके नियमित अभ्यास से हाई बीपी को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

 चंद्रभेदी प्राणायाम : इसके लिए सुखासन में बैठकर दायें हाथ के अंगूठे से दायीं नासिका छिद्र को बंद करें और बायीं नासिका छिद्र से सांस लें अौर दायीं नासिका छिद्र से बाहर निकालें। इस दौरान आंखें बंद रखें और सारा ध्यान आती-जाती सांसों पर होना चाहिए। इसे करते हुए मन में शांति और सांसों की गति के प्रति एकाग्रता बहुत ज़रूरी है। तभी आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा। शुरुआत में आप इसे 5 बार कर सकते हैं, बाद में अभ्यास के साथ धीरे-धीरे इसकी आवृत्ति बढ़ाते जाएं। इससे उच्च रक्तचाप को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है और यह क्रिया हृदय रोग से भी बचाव करती है।

डायबिटीज़ में इसका लाभ 

यह महानगरीय जीवनशैली से जुड़ी ऐसी समस्या है, जिससे आजकल ज्य़ादातर लोग परेशान रहते हैं। अगर किसी व्यक्ति में डायबिटीज़ के लक्षण नज़र आएं तो उसके लिए मंडूक आसन बहुत फायदेमंद साबित होता है

अस्‍थमा में इस प्रकार करे  

आजकल बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों में अस्‍थमा की समस्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और हर आयु वर्ग के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या से बचाव के लिए भस्त्रिका प्राणायाम बहुत फायदेमंद होती है।

 भस्त्रिका प्राणायाम : यह क्रिया बहुत धीमी गति से करनी चाहिए। लंबी गहरी सांस फेफड़ों में भरें और उसे धीमी गति से वापस छोड़ें। इसकी शुरुआत एक-दो मिनट से करें और जब सहज अभ्यास हो जाए तो इसे पांच मिनट तक ले जाएं। ध्यान रहे, जब थकान महसूस हो तो बीच में रुक जाएं।

 जीवनशैली से जुड़ी ऐसी समस्या है, जिससे आजकल ज्य़ादातर लोग परेशान रहते हैं। अगर किसी व्यक्ति में डायबिटीज़ के लक्षण नज़र आएं तो उसके लिए मंडूक आसन बहुत फायदेमंद साबित होता है। 

यह भी पढ़ें

अस्‍थमा, ब्‍लडप्रेशर और शुगर लेवर को स्वास्थ्य रखते है ये योगासन

योगासन एवं आसन के मुख्य प्रकार

योगासनों के गुण और लाभ

लंबाई बढ़ाए उर्ध्वोत्तानासन योगासन

कमर दर्द के लिए योगासन

मिर्गी रोग को जड़ से खत्म करते हैं ये योगासन

योगासनों का सबसे बड़ा गुण

10 योगासन जो मधुमेहपर लगाम लगाएं

योगासन से दूर होती हैं बीमारियाँ

योगासन क्या करता है

छोटे ब्रेस्‍ट है तो अभी से शुरू कर दें ये योगासन

योगासनों का सबसे बड़ा गुण यह हैं कि वे सहज साध्य और सर्वसुलभ हैं

हृदय रोगों में योगासनों के लाभ

हृदय रोग को दूर भगाए योगासन

डिप्रेशन को दूर कर सकते है ये योगासन आइये जानें

बच्‍चों में आलस्‍य को और डर को दूर करता है यह योगासन

योगासन से लाभ

Vote: 
No votes yet
Quiz: