एसबीआई भर्ती 2018 आवेदन करें 8301 क्लर्क पदों के लिए

 

एसबीआई भर्ती 2018: आखिरकार, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपने भविष्य को तलाशने वाले उम्मीदवार का इंतजार खत्म होगया। आज दिनांक 19 जनवरी को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने करीब 8301 SBI clerk भर्ती 2018 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। अगर आप भी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए ये सबसे बड़ा अवसर है, इसको न खोएं। भाईओं, ईमानदारी से अपनी तैयारी को चरम सीमा तक पहुंचाएं।

SBI Clerk भर्ती 2018 विवरण 

दोस्तों, बैंक की नौकरी को अच्छे नौरी में से एक माना जाता है और इंडिया में करीब  30% ग्रेजुएट युवा बैंक की नौकरी की तैयारी करते हैं। बैंक की नौकरी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन IBPS करती है। जैसा के हम लोग जानते हैं, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया IBPS के माध्यम से अपने staff की नियुक्ति नहीं करता है, ये जरूरत के हिसाब से अपने staff के लिए खुद परीक्षा का आयोजन करती है।

भारतीय स्टेट बैंक में कई वर्षों से clerk पद के लिए भर्ती नहीं आ रही थी जिस कारण SBI के नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं काफी परेशान थे। अब जब भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगया है तो युवाओं में ख़ुशी की लहार दौर गई है। बैंक द्वारा जारी भर्ती का विवरण इस प्रकार है :

SBI Clerk 2018 Jobs Details

बैंक का नाम 
State Bank of India

Advt No.
(10/18-2018-17)CR/CRPD.

पद का नाम 
Junior Associates (Clerk)

पदों की संखियाँ
8301 Posts

वेतन 
Rs 23600/-

शेक्षणिक योग्यता 
Graduate Degree from recognised institution.

आयु सीमा 
20 – 28 Years

आवेदन का माध्यम 
Online

परीक्षा का माध्यम 
Online (Computer Based online Test )

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10.02.2018
परीक्षा की तारीख (प्रारंभिक): मार्च / अप्रैल 2018
परीक्षा की तिथि (मुख्य): 12.05.2018

 

एसबीआई भर्ती 2018 योग्यता:

दोस्तों, जैसा की मैंने पहले भी बताया है, किसी भी नौकरी के आवेदन करने से पहले कंपनी या संस्था द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि आपका आवेदन रद्द न हो। ये ख्याल आपको हमेशा रखना है। मैं आपको इस लेख में सबसे पहले इसकी योग्यता की बात करूंगा। तो चलिए जानते हैं इस भर्ती के लिए योग्यता किया है।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार जो SBI Clerk 2018 के लिए आवेदन करना चाहते है उसको किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय ने डिग्री की उपाधि अवश्य होनी चाहिए।