हार्ट अटैक से बचना है तो रोज़ पीजिये 3 से 5 बार कॉफी: शोध
Submitted by hayatbar on 4 January 2020 - 4:16amहर रोज तीन-पांच कप कॉफी पीने से हृदय रोग (सीवीडी) से मरने का खतरा 21 फीसदी तक कम हो जाता है। यह बात एक नए अध्ययन में कही गई है। पुर्तगाल के फैकल्डेड डी मेडिसीन डा यूनीवर्सिडेड डी लिस्बोआ के प्रोफेसर डॉटर एंटेनियो वाज कारनीरो ने कहा, "ऐसी बातों की पहचान करना जरूरी है, जो हृदय रोग से मरने की संभावना कम करते हैं। थोड़ी मात्रा में कॉफी पीने से यह लाभ हासिल किया जा सकता है। इससे पूरे यूरोप में स्वास्थ्य सेवा पर होने वाला खर्च कम किया जा सकता है।" चाय और कॉफी में कौन सी है फायदेमंद? Read More : हार्ट अटैक से बचना है तो रोज़ पीजिये 3 से 5 बार कॉफी: शोध about हार्ट अटैक से बचना है तो रोज़ पीजिये 3 से 5 बार कॉफी: शोध