शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार

शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कैमरा तैयार कर लिया है जिसके माध्यम से मानव शरीर के पार देखा जा सकता है.

डॉक्टर शरीर के अंदर की जांच करते समय मेडिकल औज़ार इंडोस्कोप का इस्तेमाल करते हैं. ये डिवाइस डॉक्टरों इंडोस्कोपी की प्रक्रिया में मदद के लिए तैयार किया गया है.

अब तक डॉक्टरों को महंगे स्कैन और एक्स-रे पर भरोसा करना पड़ता था.

ये नया कैमरा शरीर के अंदर रोशनी के स्रोत के ज़रिए काम करता है जैसे इंडोस्कोप की लचीली लंबी ट्यूब के अगले सिरे से निकलने वाली रोशनी.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग के प्रोफ़ेसर केव धालीवाल ने बताया, 'इस कैमरे में अलग-अलग तरह का काम करने की जबरदस्त क्षमता मौजूद है.'

उन्होंने कहा, "ऑपरेशन के दौरान शरीर के भीतर किसी डिवाइस का लोकेशन देखना बेहद महत्वपूर्ण है."

 

इंडोस्कोपीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

नई तकनीक

शुरुआती अनुभव में ये देखा गया है कि सामान्य परिस्थितियों में यह कैमरा 20 सेंटीमीटर कोशिका के नीचे प्रकाश के स्रोत को ट्रैक करने की क्षमता रखता है.

इंडोस्कोप से निकलने वाली रोशनी शरीर के पार हो सकती है लेकिन ये सीधे रास्ते में यात्रा करने के बजाय कोशिकाओं और अंगों के कारण आमतौर पर बिखर जाती है या पलट जाती है.

और इस वजह से साफ़ और स्पष्ट तस्वीर लेना मुश्किल हो जाता है.

नई तकनीक के माध्यम से छोटी से छोटी चीज़ जैसे फ़ोटॉन कणों का पता लग जा सकता है. ये इतना संवेदनशील है कि ये किसी कोशिका से गुजरने वाली हल्की सी रोशनी को भी पकड़ लेता है.

यह शरीर से प्रकाश के गुजरने में लगने वाले समय को भी बता सकता है, जिसका अर्थ यह है कि वह इंडोस्कोप की जगह बता सकता है.

ये कैमरा इसलिए तैयार किया गया है ताकि उसे मरीज के बिस्तर के पास रख कर उसका इस्तेमाल किया जा सके.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,919 14
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,505 11
फ़ेसऐप इस्तेमाल करने वाले इसलिए रहिए सावधान 2,291 11
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,412 10
लैपटॉप की बैटरी व मेमोरी बढ़ाएगा गूगल क्रोम 4,315 9
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,400 8
ये अपने बच्चों की जान क्यों ले रहे हैं? 1,205 8
प्रकाश से भी तेज़ गति से होगी बात? 3,865 8
#Chandrayaan2: चांद पर जब चंद्रयान-2 उतरेगा तो क्या होगा 1,566 8
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,805 7
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,973 7
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,967 7
चमकेगा पृथ्वी पर दूसरा सूरज 7,297 7
जब ख़त्म हुए डायनासोर, कैसा था पृथ्वी पर वो आख़िरी दिन? 2,381 7
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,230 7
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,733 7
चंद्रमा पर भी आते हैं भूकंप 6,721 7
आख़िर आंसू क्यों निकलते हैं? 1,161 7
क्या ये इंसानों की नई प्रजाति है? 1,614 7
घर जो खुद करेगा ढेरों काम 6,047 7
जब पृथ्वी पर अधिकतर प्रजातियां नष्ट हो गईं... 4,788 7
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,232 7
झूठ कैसे दिमाग में पनपता है 5,850 7
फ़ेसबुक पोस्ट को अनडू करने का तरीका 2,728 7
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,606 7