संपर्क : 7454046894
फ़ेसबुक पोस्ट को अनडू करने का तरीका
फ़ेसबुक पोस्ट में अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो आप पांच सेकेंड में ग़लती सुधार सकते हैं, इससे पहले कि कोई उस पोस्ट को देखे.
आप चाहें तो पांच सेकंड के अंदर पोस्ट को डिलीट भी कर सकते हैं.
कई बार फ़ेसबुक पेज पर कोई पोस्ट करने के बाद आप सोचते हैं कि उसे अपने वॉल पर नहीं रखना चाहिए.
अगर कुछ मिनट भी वो पोस्ट रह गई तो लोग उस पर कमेंट कर देंगे या उसे लाइक करेंगे.
कमेंट और लाइक करने वाले लोग सोचेंगे कि आख़िर ऐसा क्या था कि आपको पोस्ट हटानी पड़ी.
एक अलग फीचर है-अनडू
Image copyrightPA
वैसे फ़ेसबुक आपकी पोस्ट और कमेंट को एडिट करने की सुविधा देता है लेकिन अनडू एक अलग फ़ीचर है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.
फ़ेसबुक अनडू एक ब्राउज़र एक्सटेंशन की तरह काम करता है.
क्रोम ब्राउज़र के लिए यह फ्री एक्सटेंशन डाउनलोड कर लीजिए.
उसके बाद आपको वो ऑप्शन ऐनेबल करना होगा जिससे 'पोस्ट' बटन प्रेस करने के बाद भी आप अपने पोस्ट को अनडू कर सकते हैं.
एक बार आपने इस एक्सटेंशन को डाउनलोड करके ऐनेबल कर दिया, तो उसके बाद आपके फ़ेसबुक पोस्ट के साथ 'अनडू' बटन भी दिखाई देगा.
ये ऐप आपके लिए बेशक़ बहुत काम की चीज़ है.
लेकिन अगर आपको अपनी ग़लती पांच सेकेंड में समझ नहीं आई तो फिर आपके पास एडिट पोस्ट या डिलीट पोस्ट का ही विकल्प बचता है.