संपर्क : 7454046894
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़
![TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/%E0%A4%AB%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A4%AC%E0%A5%81%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC.jpg)
फेसबुक सर्विस को ट्राई ने आड़े हाथों लिया है और फटकार लगाई कि वे लोगों का प्रवक्ता न बने। वहीं फेसबुक ने भी ट्राई पर आरोप लगाया है कि हम फेसबुक के जरिए जो मेल भेज रहे हैं उसे ट्राई ने ब्लॉक कर दिया है। फेसबुक के मुताबिक फ्री बेसिक्स पर फेसबुक के जरिए लोग मेल भेज रहे हैं। ट्राई ने इस बारे में 18 जनवरी को फेसबुक को पत्र भेजा है।
फेसबुक ने जो जवाब ट्राई को भेजा उसके मुताबिक, ट्राई ने ही फेसबुक से लोगों से दोबारा जवाब मांगने को कहा। गौरतलब है कि फेसबुक ने फ्री बेसिक्स को लांच किया था और इसके तहत चुनिंदा साइट्स फ्री दी जा रही थी। फ्री बेसिक्स के लिए फेसबुक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ करार किया था। लेकिन फ्री बेसिक्स के नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ होने के कारण इसका भारी विरोध हुआ था। हालांकि ट्राई ने फिलहाल फ्री बेसिक्स पर रोक लगा रखी है।
उधर, टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के आरोप पर एक बार फिर से कहा है कि वो अभी ट्राई की सिफारिशों का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद ही फ्री बेसिक्स पर कोई फैसला लेंगे।
क्या है फ्री बेसिक्स? आपसे क्या 'छिपा' रहा फेसबुक?
फेसबुक के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंस एक ऐप्लिकेशन के जरिए 'फ्री बेसिक्स इंटरनेट सर्विस' दे रही थी। इस सर्विस को रिलायंस ने इसी साल अक्टूबर में लांच किया था। ट्राई के आदेश के बाद फिलहाल रिलायंस ने इसे होल्ड पर रख दिया है। फेसबुक ने पहले इस सर्विस को 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' के नाम से लांच किया था, जिसे अब 'फ्री बेसिक्स' नाम से पेश किया जा रहा है।