संपर्क : 7454046894
कृत्रिम समुद्री लहर बनाने वाली मशीन

नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी विशालकाय मशीन तैयार की है जिसकी मदद से दुनिया की सबसे बड़ी कृत्रिम लहर बनाई जा सकती है.
नीदरलैंड के शहर डेल्फ्ट के बाहर डेल्टारेस रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियर इस नई मशीन का अंतिम परीक्षण कर रहे हैं.
इस नई मशीन की लागत 2.6 करोड़ यूरो है और इसे तैयार करने में दो साल लग गए.
कैसी है मशीन?
Image copyright
इस मशीन में 90 लाख लीटर पानी रखने की क्षमता है जिसे एक जलाशय से 1,000 लीटर प्रति सेकंड की रफ़्तार से भरा जाता है.
लहरों को 10 मीटर ऊंची स्टील की दीवार के ज़रिये तैयार किया जाएगा जो पानी को आगे और पीछे दबाव देती है.
पानी की गति पर कृत्रिम तरीक़े से नियंत्रण कर लहरों को तरंगित करने से लेकर, समुद्र की तूफ़ानी लहरें और फिर उसे सुनामी वाली लहरों में तब्दील किया जा सकता है.
बाढ़ से बचाव
Image copyright
वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़ी लहरें तैयार करना ही एकमात्र उपाय है ताकि अशांत समुद्र से बाढ़ जैसी स्थिति से बचने का तरीक़ा ढूंढा जाए.
इस मशीन से समुद्र जैसी ही परिस्थितियां बनाईं जा सकती जो बाढ़ जैसी स्थितियों से बचाव के प्रयोग का विकल्प भी देता है.
वर्ष 1953 में नीदरलैंड भयानक बाढ़ से तबाही के कगार पर पहुंच गया था और क़रीब 2000 लोगों की मौत हो गई थी.