सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी
Submitted by Anand on 10 August 2019 - 9:14amप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी 8 अगस्त को रात 8 बजे जब राष्ट्र को संबोधित किया तो पूरी जनता टकटकी लगाए उन्हें सुन रही थी.
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के बारे में लिए गए सरकार के ताज़ा फ़ैसले का ज़िक्र किया और यह भी बताया कि इस फ़ैसले से किस तरह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को फ़ायदा होगा.
लद्दाख के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने एक ख़ास पौधे का ज़िक्र किया, जिसे उन्होंने 'संजीवनी बूटी' बताया. Read More : सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी about सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी