आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं
Submitted by Anand on 22 January 2022 - 8:06amहोली सैमुएल्सन जब भी अपने ऑफिस की वॉशरूम में जातीं, उन्हें हाई स्कूल के बायोलॉजी क्लास की याद आ जाती है.
ऐसा कई बार हुआ, फिर उनको लगा कि वहां की गंध ही उनको अतीत में ले जाती है. वह फॉर्मल्डिहाइड के घोल में रखे गए जानवरों के नमूने की चीरफाड़ करने की याद थी.
फॉर्मल्डिहाइड जानवरों को सड़ने से बचाता है, लेकिन यह कैंसरकारी केमिकल है. लकड़ी के सस्ते फर्नीचरों को चिपकाने वाले गोंद में भी इसका इस्तेमाल होता है.
सैमुएल्सन पेशे से आर्किटेक्ट हैं. उन्होंने महसूस किया कि वह गंध शायद बाथरूम की आलमारियों से आती है. Read More : आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं about आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं