पूरे चेहरे का 'सफल' ट्रांसप्लांट

पूरे चेहरे का 'सफल' ट्रांसप्लांट

स्पेन में डॉक्टरों ने कहा है कि उन्होंने एक युवक के पूरे चेहरे का सफलतापूर्वक प्रतिरोपण किया है. उनका दावा है कि विश्व में पहली बार ऐसा ट्रांसप्लांट किया गया है.

पाँच साल पहले ये युवक एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. इसके बाद से वो बिना किसी की मदद से न तो ख़ुद कुछ निगल पाता था और न साँस ले पाता था. बोलने में भी उन्हें दिक्कत होती थी.

अब कुछ सर्जनों ने मिलकर युवक को बिल्कुल नया चेहरा दिया है- इसमें त्वचा के अलावा एक दानदाता की हड्डियाँ, दाँत और होंठ शामिल हैं.

बार्सिलोना में अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले महीने हुए ऑपरेशन के बाद युवक स्वास्थ्य लाभ ले रहा है.

बीबीसी संवाददाता सारा रेन्सफ़ॉर्ड के बताया है कि 30 डॉक्टरों की एक टीम ने करीब-करीब पूरा दिन सर्जरी में लगाया.

डॉक्टरों के मुताबिक पहली बार पूरे चेहरे का प्रत्यारोपण किया गया है.

आंशिक रूप से चेहरे का सफल प्रत्यारोपण पहली बार पांच साल पहले एक फ़्रांसीसी महिला का किया गया था. एक कुत्ते ने उनके चेहरे को काफ़ी नुकसान पहुँचाया था.

उसके बाद से पूरी दुनिया में नौ ऐसे ऑपरेशन किए जा चुके हैं. लेकिन स्पेन में हुई ताज़ा सर्जरी को सबसे पेचिदा माना जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद युवक ने नतीजा देखा है और वो ख़ुश है.

डॉक्टरों को उम्मीद है कि युवक जल्द ही अपने आप खाना निगल पाएगा और बोल भी पाएगा. हालांकि अभी कुछ समय मरीज़ अस्पताल में ही रहेगा.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,979 2
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,784 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,805 2
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,654 2
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,067 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,063 2
नया गूगल ग्‍लास : बिना कांच के 5,386 2
पेट के बल सोने के नुकसान गर्दन दर्द होना 675 2
कुछ लोग लेफ़्ट हैंड से क्यों लिखते हैं? 1,122 2
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,460 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,353 1
स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी है 3,500 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,851 1
भरी महफ़िल में बोलने से डरते हैं, तो पढ़िए 3,447 1
मॉनसून में होने वाले वायरल से कैसे बचें 1,637 1
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,731 1
पिता बनने के बाद पुरूषों में यौन उत्तेजना और टेस्टोस्टेरोन में कमी आने लगती है. 871 1
रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह 3,414 1
ट्रांस लूनर इंजेक्शन: वो धक्का, जिससे चांद पहुंचेगा चंद्रयान-2 1,980 1
पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित 3,492 1
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,457 1
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,205 1
अब आपके स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन खुद हो जाएगी ठीक! 3,973 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,981 1
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,163 1