पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित

पहनने वाले गैजेट्स का खुलासा, एटीएम पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित

वाशिंगटन। अगर आप ये समझते हैं कि एटीएम की सीक्रेट पिन, इलैक्ट्रानिक दरवाजे और खुफिया की से ऑपरेट होने वाले डिवाइस सुरक्षित हैं तो आप गलत हैं। अमरीका की एक यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए रिसर्च में सामने आया है कि स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर्स में लगे सेंसर्स से प्राप्त डेटा के इस्तेमाल से एटीएम पिन और अन्य की-बेस्ड डिवाइसेज को के्रक किया जा सकता है।

अमरीका की बिंगम्टन यूनिवर्सिटी और स्टीवंस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी के अनुसंधानकर्ताओं ने कम्प्यूटर प्रोग्राम से अल्गोरिदम का उपयोग कर कई इलैक्ट्रानिक गैजेट्स का पासवर्ड या कहें पिन को क्रेक करने में सफलता हासिल कर ली है। की ब्रेक करने के लिए किए गए पहले प्रयास में रिसर्चरों को 80 प्रतिशत तक नतीजे सही मिले जबकि तीन और प्रयासों में 90 प्रतिशत तक सफलता मिली।

बिंगम्टन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर यान वांग का कहना है कि हैकर्स या हमलावर यूजर के हाथ में लगे डिवाइसेज से ट्रजेक्टरीज को रीप्राडयूस कर सकते हैं। ऐसा करने के साथ ही वे की-बेस्ड गैजेट्स के पासवर्ड क्रेक कर सकते हैं। कुल मिलाकर रिसर्चर्स ने 11 महीनों में 5000 की एंट्री प्रयोग किए।

 

Vote: 
Average: 5 (1 vote)

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,067 2
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,784 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,805 2
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,654 2
नया गूगल ग्‍लास : बिना कांच के 5,386 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,063 2
पेट के बल सोने के नुकसान गर्दन दर्द होना 675 2
कुछ लोग लेफ़्ट हैंड से क्यों लिखते हैं? 1,122 2
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,978 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,353 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,851 1
रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह 3,414 1
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,457 1
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,205 1
अब आपके स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन खुद हो जाएगी ठीक! 3,973 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,981 1
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,163 1
महाभारत के अनसुलझे रहस्य 13,355 1
वेबसाइट पर कैमरे से लॉग इन करें 2,749 1
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,048 1
अंतिम समय में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग टालने के पीछे ये है कारण 2,146 1
अरबों किलोमीटर का सफ़र संभव 6,088 1
सांस लेने के आकृति को शाब्दिक रूप देने की डिवाइस 2,994 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,310 0
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,410 0