रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह

रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह,

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह, जिसमे अमेरिका के उपग्रह भी शामिल
इसरो बुधवार को श्रीहरिकोटा से गूगल के उपग्रह के साथ अन्य 19 उपग्रहों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने जा रहा है.
पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) अपनी 36वें प्रक्षेपण के दौरान 20 उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगा, वही अगर इसकी लागत की बात करे तो इसकी लागत अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों की तुलना में 10 गुना कम होगी.

इसरो भारत-अमेरिका मित्रता के प्रतीक के रूप में 13 अमेरिका-निर्मित छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजेगा, जिनमें गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी टेरा बेला द्वारा बनाया गया पृथ्वी की तस्वीरें खींचने वाला उपग्रह भी शामिल है. 

गूगल का यह सैटेलाइट स्काईसैट जेन2, 110 किलोग्राम वज़न का है, और यह सब-मीटर रिसॉल्यूशन की तस्वीरें खींचने तथा हाई-डेफिनिशन वीडियो बनाने में सक्षम है.

इस वक्त सबसे ज़्यादा उपग्रह लॉन्च करने के रिकॉर्ड की अगर बात करे तो यह रिकॉर्ड रूस के पास है. साल 2014 में रूस ने इस रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया था,
जब उन्होंने डीएनईपीआर रॉकेट के ज़रिये एक साथ 33 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे थे.

 

वही 28 अप्रैल, 2008 को इसरो ने एक ही बार में सबसे ज़्यादा उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जब पीएसएलवी ने एक साथ 10 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा था, लेकिन वर्ष 2013 में अमेरिकी मिनोटॉर-1 रॉकेट ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया, और एक साथ 29 उपग्रह ले गया, 
 
लेकिन अब यह रिकॉर्ड रूस के नाम है. 320 टन वज़न वाला पीएसएलवी बुधवार को कनाडा, इंडोनेशिया, जर्मनी और अमेरिका आदि देशों के 17 छोटे उपग्रहों को ले जा रहा है.
 इस लॉन्च का सबसे प्रमुख उपग्रह 727 किलोग्राम वज़न का पृथ्वी की निगरानी करने वाला भारतीय 'कार्टोसैट' होगा, जो सब-मीटर रिसॉल्यूशन में तस्वीरें खींच सकता है.
इसके अलावा इसी लॉन्च में दो अन्य भारतीय 'सत्यभामासैट' और 'स्वयं' भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,067 2
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,784 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,805 2
नया गूगल ग्‍लास : बिना कांच के 5,386 2
पेट के बल सोने के नुकसान गर्दन दर्द होना 675 2
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,978 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,353 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,851 1
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,653 1
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,457 1
अब आपके स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन खुद हो जाएगी ठीक! 3,973 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,981 1
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,163 1
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,062 1
महाभारत के अनसुलझे रहस्य 13,355 1
वेबसाइट पर कैमरे से लॉग इन करें 2,749 1
अंतिम समय में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग टालने के पीछे ये है कारण 2,146 1
सांस लेने के आकृति को शाब्दिक रूप देने की डिवाइस 2,994 1
कुछ लोग लेफ़्ट हैंड से क्यों लिखते हैं? 1,121 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,310 0
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,410 0
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,151 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,261 0
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,710 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,725 0