सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ

सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ

सोनी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने एक ऐसा एलईडी बल्‍ब पेश किया है, जिसे ब्‍लूटूथ स्‍पीकर की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

360 ल्‍यूमेन का यह बल्‍ब, स्‍मार्टफोन के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है तथा इसकी चमक एवं साउंड वॉल्‍यूम को कंट्रोल किया जा सकता है।

इस बल्‍ब के साथ एनएफसी पेयरिंग डिवाइस भी मिलेगी, जिसे रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया जा सकेगा। सोनी का कहना है कि पहले लाइट्स को स्‍पीकर के साथ कनेक्‍ट कठिन था। लेकिन इस नए बल्‍ब के साथ यह काम आसान हो गया है।

म्‍यूजिक और साउंड, सोनी की पहचान है। और स्‍पीकर जितना छोटा होता है, उसकी साउंड क्‍वालिटी उतनी ही बेहतर होती है। लेकिन जब बात सोनी के एलईडी बल्‍ब की हो रही है तो यह आपकी जेब पर महंगा पड़ सकता है।

सोनी ने अपने इस एलईडी बल्‍ब की कीमत 200 डॉलर तय की है। फिलहाल इसे जापान में बेचना शुरू किया जा रहा है, लेकिन यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि अमेरिका में इसे कम लॉन्‍च किया जाएगा।

Sony's new smart light bulb is also a speaker
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,876 4
4जी की 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए 3,552 4
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,927 3
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,676 2
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,466 2
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,322 2
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,838 2
पृथ्वी के थे दो चांद 9,353 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,232 2
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,351 2
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,360 2
अगर हम सब दिमाग़ बढ़ाने वाली गोली लेने लगें तो क्या होगा? 1,504 2
नगालैंड में सिर काटने वाला क़बीला 1,203 2
कार्बन डाईऑक्साइड ऊर्जा का स्रोत हो सकता है 4,162 2
अब 'भेजा-टू-भेजा' भेज सकेंगे ईमेल! 1,233 2
हिंदी सिनेमा की सशक्त महिलाएं 3,682 2
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,133 2
फेसबुक के लिए फ्री इंटरनेट ऐप लाया रिलायंस 3,157 2
800 साल पुराना मोबाइल फोन पाया गया! 6,387 2
गर्मी बढ़ने का एक कारण, ठंडक देने वाले एयर कंडिशनर 1,424 2
आधे मस्तिष्क से भी इन्सान रह सकते हैं ज़िंदा ! 3,812 2
दिल को बीमार करने वाला ख़तरनाक जीन 1,604 2
3 सूर्योदय, सूर्यास्त वाले बड़े ग्रहो की खोज 5,090 2
चोरी के अनाधिकृत वीडियो अपलोड करना होगा मुश्किल 3,055 2
चिकनगुनिया वाले मच्छर की कहानी 3,786 2