घर जो खुद करेगा ढेरों काम

घर जो खुद करेगा ढेरों काम

सोचिए, आपका घर खुद ब खुद साफ हो जाए। कपड़े धुल जाएं और सूख जाएं। घर का सारा सामान खुद ब खुद व्‍यवस्थित हो जाए। क्‍या ऐसा हो सकता है। हो सकता है कि आपके मन में यह सवाल उठ रहा हो कि यह सब काम कौन करेगा।

यदि इन सब कामों को घर खुद ही कर ले तो। जी हां, तकनीकी उन्‍नतिकरण के जिस युग में हम जी रहे हैं उसमें अगले कुछ वर्षों में यह संभव होने वाला है। 15 वर्ष बाद आपका घर स्‍मार्ट हाउस बन सकेगा और ऊपर बताए हुए सारे काम खुद ही कर लेगा।

साल 2030 इन सब कामों को करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया शॉवर कर्टन, स्‍मार्ट स्‍केल, मैजिक मिरर और हर कमरे के लिए एक स्‍मार्ट गैजेट होगा।

क्‍या होगा स्‍मार्ट हाउस में : भविष्‍य के घरों को ऑक्‍युलस रिफ्ट वर्चुअल रियलिटी हेडसेट की तकनीक पर बनाया जाएगा, जिससे आप घर के भीतर ही 3डी अनुभव कर सकेंगे। फिल्‍मों को देखने के साथ ही महसूस भी किया जा सकेगा। 3डी गेम्‍स में आप शामिल होकर उसे खेल सकेंगे।

तापमान खुद तय हो जाएगा : मौसम के अनुसार बेडरूम के गद्दे अपना तापमान बदलेंगे। यानी गर्मियों में ये ठंडे होंगे और ठंड में गर्म। रोजाना पहने जाने वाले कपड़े भी नैनो टेक्‍नोलॉजी से युक्‍त होंगे तथा खुद ही साफ हो जाएंगे। यह कपड़े पूरी तरह से वाटरप्रूफ होंगे तथा मौसम के अनुसार अपना तापमान बना सकेंगे।

पर्सनल स्‍टाइलिस्‍ट मिरर : घरों में स्‍मार्ट मिरर (आईना) भी होगा, जो असल में एक कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन होगा। यह आपका वर्चुअल वॉर्डरोब भी होगा। इसके सामने खड़े होकर आप यह समझ सकेंगे कि कौन सी ड्रेस आप पर कैसी लग रही है। साथ ही यह आपका पर्सनल स्‍टाइलिस्‍ट भी होगा, जो आपको कपड़ों के लिए सुझाव देगा।

इन सबसे अलावा सबसे रोचक होगा 3डी प्रिंटर। हर स्‍मार्ट हाउस में यह होगा तथा आपकी जरूरत के कई चीजों को तुरंत प्रिंट कर देगा। मसलन, आपको कोई उपकरण चाहिए तो इस प्रिंटर से उसे प्रिंट कर लीजिए।

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,695 2
घर जो खुद करेगा ढेरों काम 6,008 2
ब्रिटेन में होम्योपैथी का विरोध 5,134 2
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,591 2
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,060 2
क्या जूस पीने से सेहत ठीक रहती है? 1,537 2
LG वॉलपेपर टीवी जिसे आप दीवार पर चिपका सकेंगे 8,260 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,641 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,840 1
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,070 1
चमकेगा पृथ्वी पर दूसरा सूरज 7,256 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,355 1
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,112 1
बिना एसी के अपना घर यूं ठंडा रख सकते हैं 1,355 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,404 1
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,706 1
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,468 1
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,197 1
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,179 1
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,077 1
क्‍या जीवनसीमा का पूण विकास हो चुका है 4,222 1
क्यों विकसित देशों में घट रहा है टीकाकरण पर यकीन-बीबीसी स्पेशल 1,564 1
कैमरा युक्त टूथब्रश से जाने मुंह का हाल 3,640 1
किस रंग की कार दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकती है? 3,658 1
जी उठने की उम्मीद है लाशों को 6,213 1