कपड़े बन जाएंगे कैमरा

कपड़े बन जाएंगे कैमरा

अमरीका में शोधकर्ता ऐसे धागों पर काम कर रहे हैं जो उन पर पड़ने वाली रोशनी को पहचान सकते हैं और इसमें सेंसर लगा देने पर तस्वीरें भी खींच सकते हैं.

शोधकर्ताओं ने इन धागों के बीच सेंसर डालने और उन्हें बिजली के सिग्नलों से जोड़ने का तरीका खोज निकाला है. जब रोशनी इन धागों पर पड़ती है तो ये धागे सिग्नल भेजते हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दिशा में और अधिक काम करने पर ये धागे कैमरों का काम कर सकते हैं और तस्वीरें भी खींच सकते हैं.

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के शोधकर्ता डॉ योएल फिंक की अगुआई में और भी महीन धागों पर काम कर रहे हैं ताकि सेंसरों को बेहतर तरीके से फिट किया जा सके.

डॉ फिंक की टीम ने अत्यंत महीन धागे बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है. अगर ऐसे कपड़े बन पाते हैं तो इसे सबसे पहले सैनिकों के काम में लाया जाएगा जो ख़तरनाक स्थानों पर काम करते हैं.

इस टीम ने हाल ही में नैनो लेटर्स में लिखे अपने एक शोध में बताया है कि उन्होंने हाल में ही अत्यंत महीन धागों को जोड़ा और उसमें सेंसर लगाए और ये पता लगाने में सफल रहे कि कौन सा सेंसर क्या सिग्नल भेज रहा है. इन सिग्नलों के आधार पर टीम ने एक तस्वीर बनाने में भी सफलता प्राप्त कर ली है.

शोधकर्ता टीम का कहना है कि छोटे कणों को जोड़ लेना एक बड़ा क़दम है और ये आने वाले दिनों में बड़ी उपलब्धि होगी.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
जीमेल ने शुरू की ब्लॉक व अनसब्सक्राइब सेवा 4,086 6
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,557 5
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,192 2
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,099 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,039 2
ज़्यादा सफ़ाई हो सकता है ख़तरनाक? 3,387 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,629 1
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,857 1
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 944 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,296 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,409 1
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,259 1
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,692 1
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,455 1
लार्ज हेड्रान कोलाईडर 8,001 1
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं 3,930 1
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,691 1
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,299 1
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,822 1
नशा किया तो स्टार्ट नहीं होगी कार 3,518 1
आपके बैंक को बदल रहा है सोशल मीडिया! 3,128 1
निकोला टेस्ला की पांच भविष्यवाणियां जो सही साबित हुईं 1,443 1
बंदर जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ बेबी पिग 3,777 1
कैसा है बिना बैटरी वाला कैमरा जाने यहां 4,138 1
क्या एलीयन पृथ्वी पर आते है? 7,059 1