डायनासोर का सबसे प्राचीन बिल

डायनासोर का सबसे प्राचीन बिल

डायनासोर का दुनिया का सबसे प्राचीन बिल ऑस्ट्रेलिया में मिला है. अभी तक दुनिया में कुल मिला कर ऐसे तीन विभिन्न बिल पाए गए हैं.

डायनासोर के बिल

Image captionये बिल दस करोड़ साठ लाख साल पुराना बताया जाता है

इसमें से सबसे बड़ा बिल दो मीटर लंबा है और तीनों एक ही प्रकार के हैं जिनमें एक छोटी प्रजाति का डायनासोर आसानी से समा सकता है.

ये दस करोड़ साठ लाख साल पुराना बिल उत्तरी अमरीका से बाहर पाया जाने वाला पहला बिल है. इसके बारे में कहा जाता है कि अपने निर्माण के समय ये दक्षिणी ध्रुव से काफ़ी क़रीब रहा होगा. इससे इस धारणा की पुष्टि होती है कि कठिन और ठंडे मौसम से बचने के लिए ये अपने आप को इन्ही बिलों में भूमिगत कर लेते थे. डायनासोर के एक मात्र बिल की खोज 2005 में अमरीका के मोन्टाना में हुई थी.

आश्चर्जनक

मोन्टाना की खोज के बारे में दो साल बाद कहा गया कि ये नौ करोड़ पचास लाख साल पुराना है. इसमें डायनासोर की एक नई छोटी प्रजाति के एक व्यस्क और दो शिशु डायनासोर की हड्डियों के अवशेष मिले हैं.

हम डायनासोर के रास्ते की जांच कर रहे थे. हमने जिस प्रकार का ढांचा मोनटाना में देखा था उसे यहां देख कर आश्चर्य में पड़ गए

ऐंथोनी मार्टिन

मोन्टाना के इस पुराने बिल से भी प्राचीन बिल की खोज मोन्टाना में बिल की खोज करने वाले शोधकर्ताओं में से एक एंथनी मार्टिन ने की है. अमरीकी राज्य जॉर्जिया के अटलांटा में एमोरी विश्वविद्यालय के एंथनी मार्टिन ने कहा, "मई 2006 में हमने कुछ ग्रेजुएशन के छात्रों को डायनासोर के रास्तों की तलाश के लिए लिया. हम लोगों ने डायनासोर के कुछ रास्ते भी ढ़ूंढ़े लेकिन इसी दौरान हमें कुछ अजीबो-ग़रीब ढांचे मिले." मार्टिन उस स्थान पर दोबारा जुलाई 2007 में आए और फिर इस साल मई में आए. ये स्थान मेलबोर्न में विक्टोरिया से 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसे नॉलेज क्रीक के नाम से जाना जाता है. वह उसे देख कर हैरत में पड़ गए. मार्टिन बताते हैं, "हम डायनासोर के रास्ते की जांच कर रहे थे. हमने जिस प्रकार का ढांचा मोन्टाना में देखा था उसे यहाँ देख कर आश्चर्य में पड़ गए." उन्होंने कहा कि यह अजीब ढांचा डायनासोर का बिल निकला.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
पहिया आख़िर किसने बनाया और इसके आविष्कार में देर क्यों लगी? 1,594 1
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,929 1
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,931 0
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,086 0
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,493 0
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 1,021 0
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,975 0
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,967 0
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,353 0
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,466 0
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,193 0
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 4,004 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,302 0
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,746 0
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,403 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,760 0
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,676 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,275 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,807 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,603 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,259 0
स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी है 3,541 0
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,807 0
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,895 0
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,842 0