दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन

फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन

बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफए 2015 कार्यक्रम में लेनवो ने दुनिया का पहला ऐसा स्‍मार्टफोन पेश किया है, जिसमें दो फ्रंट कैमरे हैं।

लेनवो वाइब एस1 नाम के इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। यूजर एकसाथ दोनों कैमरों से हाई क्‍वालिटी फोटो क्लिक कर सकता है।

इस फोन की खासियत है कि जहां एक कैमरा ऑब्‍जेक्‍ट पर फोकस करता है वहीं दूसरा कैमरा बैकग्राउंड पर फोकस करता है।

लेनवो वाइब एस1 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन दी गई है और इसमें गूगल एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्‍टम प्री-इंस्‍टॉल मिलेगा। फोन में 64 बिट का ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। 3 जीबी की रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के रियर कैमरे की बात करें तो यह 13 मेगापिक्‍सल का है और इसमें फ्लैश भी दिया गया है। फोन में 2500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। लेनवो वाइब एस1 स्‍मार्टफोन 4जी तकनीक को सपोर्ट करेगा और नवंबर महीने से दुनिया के बाजारों में उपलब्‍ध हो जाएगा।

माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 299 डॉलर (20,000 रुपए लगभग) रखी जा सकती है।

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
जीमेल ने शुरू की ब्लॉक व अनसब्सक्राइब सेवा 4,086 6
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,557 5
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,192 2
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,099 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,039 2
ज़्यादा सफ़ाई हो सकता है ख़तरनाक? 3,387 2
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,857 1
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 944 1
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,922 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,296 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,409 1
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,259 1
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,692 1
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,629 1
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,455 1
कपड़े बन जाएंगे कैमरा 1,382 1
लार्ज हेड्रान कोलाईडर 8,001 1
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं 3,930 1
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,691 1
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,299 1
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,822 1
आपके बैंक को बदल रहा है सोशल मीडिया! 3,128 1
निकोला टेस्ला की पांच भविष्यवाणियां जो सही साबित हुईं 1,443 1
नशा किया तो स्टार्ट नहीं होगी कार 3,518 1
बंदर जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ बेबी पिग 3,777 1