संपर्क : 7454046894
नशा किया तो स्टार्ट नहीं होगी कार
न्यूयार्क। अनुसंधानकर्ता एक ऐसी कार बनाने में जुटे हुए हैं जो ड्राइवर के शराब के नशे में होने की दशा में चालू ही न हो। अनुसंधानकर्ता इसके लिए कार के अंदर ही रक्त में शराब की मात्रा का पता लगाने वाले उपकरण फिट करने पर काम कर रहे हैं। मिशिगन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं का दल पिछले 15 वर्षों से नई खरीदी गई कारों में शराब की लत का पता लगाकर कार का इग्निशन लॉक कर देने वाले इस उपकरण को स्थापित करने के प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं। अध्ययनकर्ताओं को चोट से बचाव करने और लागत घटाने में अहम परिणाम प्राप्त हुए हैं। उनके अनुसार इस उपकरण के जरिए दुर्घटना के कारण होने वाली 85 फीसदी मौतों को टाला जा सकता है।
अमेरिकी शोध पत्रिका ‘पब्लिक हेल्थ’ के ताजा अंक में प्रकाशित शोध-पत्र के अनुसार, “इसका मतलब यह है कि सिर्फ अमेरिका में 15 वर्षो के दौरान कार दुर्घटना के कारण होने वाली 59 हजार मौतों को टाला जा सकता है।” इसके अलावा इससे कम घातक साबित होने वाली 12.5 लाख दुर्घटनाओं को भी टाला जा सकता है। शोध के मुख्य लेखक मिशिगन विश्वविद्यालय के पैट्रिक कार्टर के अनुसार, “शराब पीने का पता लगाकर कार का इग्निशन स्वत: लॉक कर देने वाले इस उपकरण से युक्त कार के इस्तेमाल को लेकर हमारे विश्लेषण में सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ एवं सामाजिक लागत की बचत के संबंध में अहम परिणाम प्राप्त हुए हैं।