संपर्क : 7454046894
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं
किसी भी जगह अगर कुछ लिखना है तो उसके लिए अब कॉपी और कलम नहीं चाहिए.
एंड्राइड स्मार्टफोन पर गूगल कीप किसी के भी काम आ सकता है.
डिजिटल दुनिया में किसी भी बात को याद रखने का ये सबसे आसान तरीका है.
गूगल कीप इस्तेमाल करना बहुत आसान है. अपनी आवाज़ में कोई भी बात रिकॉर्ड कर लीजिये और फिर, अगर आप चाहें, तो वो खुद ही लिखे हुए शब्द में ट्रांसक्राइब हो जाएगा.
अपनी आवाज़ में कुछ भी रिकॉर्ड करने के लिए होम स्क्रीन पर 'गूगल नाउ' का इस्तेमाल कीजिये और 'माइक' को क्लिक करके रिकॉर्डिंग शुरू कर दीजिये.
अलग तरह के कीप के नोट को अलग रंगों में भी रख सकते हैं ताकि काम और दोस्तों के साथ काम में आसानी से फर्क किया जा सके.
सुनने में ये बहुत छोटी बात लगती है लेकिन जब स्मार्टफोन के इस्तेमाल करने में आसानी होगी तब इसकी अहमियत समझ में आती है.
गूगल कीप में लोकेशन के हिसाब से आप कोई भी चीज़ याद रख सकते हैं. जब भी किसी चीज़ के लिए नोट तैयार कर रहे हैं तो जिस जगह आपको वो याद करना है उस लोकेशन के साथ उसे मैप पर पिन कर दीजिये.
साथ ही समय नहीं जगह के हिसाब से उसे याद दिलाने को स्मार्टफोन को सेट कर दीजिये.
जब भी आप उस जगह के आस-पास होंगे, गूगल कीप आपको काम याद दिला देगा. इस फीचर के बाद सुबह के काम का भुला शाम को काम किये बिना घर नहीं जा सकेगा!
अगर कोई कागज़ पर कुछ लिखा है तो उसे स्कैन करके टेक्स्ट में भी बदलने का फीचर गूगल कीप में है.
कागज़ पर जो भी लिखा है उसे स्कैन कर लीजिये और थोड़ी देर में लिखे हुए टेक्स्ट को आसानी से एडिट किया जा सकता है.
उसके बाद स्मार्टफोन को इस्तेमाल करके ही उसका प्रिंट देना भी बहुत आसान है अगर किसी को वो कागज़ हाथ में देना है.
गूगल कीप स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट घड़ी और कंप्यूटर पर भी काम करता है. और एक बार नोट बना लिया तो वो किसी डिवाइस पर भी चेक किया जा सकता है. एंड्राइड प्ले स्टोर पर इसे 5 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है.