चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है

चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है

आप को डेटिंग पर जाना है?

क्या आप को डेटिंग के तौर-तरीक़े पता हैं? क्या आप को मालूम है कि प्यार-मोहब्बत की मुलाक़ातों-बातों में आप को हमेशा बेहद संवेदनशील और अपने साथी के जज़्बातों का ख़याल रखने वाला होना है? क्या आप को मालूम है कि कामयाब डेटिंग के लिए आप को अच्छे से डांस करना आना चाहिए?

अगर आपका जवाब ना है, तो इन मुश्किलों का हल है हमारे पास. चलिए आज आप को ले चलते हैं चीन के डेटिंग स्कूल में. जहां लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है, कामयाब डेटिंग की.

चीन, आबादी के लिहाज़ से दुनिया का सबसे बड़ा देश है. यहां लड़कों की तादाद लड़कियों के मुक़ाबले ज़्यादा है.

इसकी वजह चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी रही, जिसमें लोगों को एक ही बच्चा पैदा करने की इजाज़त थी.

इससे सेक्स रेशियो बिगड़ गया. आज के चीनी युवाओं की मुश्किल ये है कि लड़कियों को डेटिंग के लिए रिझाने के लिए, सख़्त मुक़ाबला करना पड़ रहा है. इसीलिए वहां डेटिंग स्कूल और कोचिंग खुल रहे हैं.

बीजिंग का डेटिंग स्कूल

बीजिंग में एक ऐसा ही स्कूल 'लव एनर्जी', चलाते हैं, यी कुई उर्फ़ मोका 'मैजिक कार्ड'.

वो कहते हैं कि डेटिंग एक परफेक्ट डांस की तरह है. कभी आपको साथी को अपनी ओर खींचना होता है, तो कभी उसे दूर धकेलना होता है. इस दौरान उसके प्रति लगातार संवेदनशील होना पड़ता है.

डेटिंगइमेज कॉपीरइटAFP

लव कोचिंग का क्रेज़ चीन में बहुत बढ़ रहा है. इसका ऑनलाइन कोर्स करेंगे, तो 30 डॉलर प्रति महीने में भी हो जाएगा. और आप क्लास में जाकर लव और डेटिंग के बारे में ख़ुद को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको महीने में 4500 डॉलर तक ख़र्च करने पड़ सकते हैं.

यी कुई कहते हैं कि उनके ज़्यादातर ग्राहक 23 से 33 बरस की उम्र के बीच के हैं. हालांकि सबसे छोटा युवक 19 बरस का है, तो एक 59 बरस के जवां मर्द भी हैं, जो डेटिंग के हुनर में महारत हासिल कर के लड़कियां पटाना चाहते हैं.

 

यहां होता है लड़कों का मेकओवर

इन लव कोचिंग सेंटर्स में लड़कों का मेकओवर किया जाता है. उनके सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिए अच्छी तस्वीरें खींची जाती हैं. लड़कों को काबे डान नाम की जापानी तकनीक सिखाई जाती है, जिसमें किसी लड़की के पीछे दीवार पर हाथ रखकर उसे इम्प्रेस किया जाता है.

डेटिंगइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

असल में ऐसे लव कोचिंग सेंटरों के फलने-फूलने की बड़ी वजह ये है कि डेटिंग के बाज़ार में अक्सर लड़कों के लिए मुश्किलें ज़्यादा होती हैं. जबकि शादी के बाज़ार को देखें, तो लड़के बेहतर स्थिति में होते हैं.

चीन का बिगड़ा हुआ लिंग अनुपात भी डेटिंग को चुनौती भरा बना रहा है. 2016 में चीन में औरतों के मुक़ाबले क़रीब साढ़े तीन करोड़ ज़्यादा मर्द थे. ये सरकारी आंकड़ा है.

'मैजिक कार्ड' कहते हैं कि लड़के अक्सर लड़कियों से बात करने में हिचकते हैं. उन्हें दुत्कारे जाने का डर होता है.

 

सीधे पूछिए - 'मुझसे दोस्ती करेंगी'

अंतर्मुखी लड़के तो और भी चुनौतियों का सामना करते हैं. वो लड़कियों से प्यार की बातें करने से डरते हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए उन्हें सही ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है.

डेटिंगइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

'मैजिक कार्ड' के मुताबिक़, लड़कियों से दोस्ती के ख़्वाहिशमंद लड़कों को इधर-उधर की बातें करने के बजाय सीधे पूछना चाहिए कि मुझसे दोस्ती करोगी?

इस कोर्स के बारे में और विस्तार से पूछने पर उनका कहना है कि लव और डेटिंग के स्कूल और कोचिंग का कारोबार करना इतना आसान नहीं है.

काफ़ी कर्मचारियों की ज़रूरत होती है. पैसा लगता है. उनके लिए दफ़्तर और दूसरी सुविधाओं का इंतज़ाम करना पड़ता है.

डेटिंगइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

इसके मुक़ाबले ऑनलाइन कोर्स की डिमांड भी ज़्यादा है और ये धंधा भी आसान है. वर्चुअल डेटिंग कोर्स तैयार करने में ख़र्च कम आता है. और आप कुछ ऑडियो-वीडियो क्लासेज़ तैयार कर लें, तो फिर बस मार्केटिंग का काम बचता है.

बहरहाल, चीन के ऐसे कोचिंग सेंटर की कामयाबी से हिंदुस्तान में स्टार्ट अप की इच्छा रखने वाले भी सबक़ ले सकते हैं.

Vote: 
Average: 4 (1 vote)

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
पत्रिका में वीडियो विज्ञापन 1,627 1
पहिया आख़िर किसने बनाया और इसके आविष्कार में देर क्यों लगी? 1,594 1
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,929 1
डायनासोर का सबसे प्राचीन बिल 2,216 1
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 1,021 0
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,975 0
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,967 0
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,353 0
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,466 0
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,193 0
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 4,004 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,302 0
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,746 0
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,403 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,760 0
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,676 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,275 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,807 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,603 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,259 0
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,931 0
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,086 0
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,493 0
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,842 0
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,676 0