भारत में वैज्ञानिकों ने डायनासोर के सैकड़ों अंडों को ढूँढ निकाला है

डायनासोर के सैकड़ों अंडे मिले

भारत में वैज्ञानिकों ने डायनासोर के सैकड़ों अंडों को ढूँढ निकाला है, ये अंडे साढ़े छह करोड़ साल पुराने हो सकते हैं.

ये अंडे संयोगवश वैज्ञानिकों के हाथ लगे, वे तमिलनाडु में एक नदी के किनारे प्राचीन धरोहरों की तलाश में खुदाई कर रहे थे.

खुदाई के दौरान उन्हें जीवाश्म बन चुके अंडों के ढेर मिले जिनके नमूने दुनिया भर के विशेषज्ञों को भेजे गए जिन्होंने पुष्टि की है कि ये डायनासोर के ही अंडे हैं.

अंडों का आकार फुटबॉल जितना बड़ा है, वैज्ञानिकों का मानना है कि मादा डायनासोर ने अंडे देने के बाद उन्हें रेत में दबा दिया होगा.

अहम खोज

वैज्ञानिक दल के प्रमुख डॉक्टर एमयू रामकुमार का कहना है कि यह बहुत अहम खोज है और इससे डायनासोर के लुप्त होने के रहस्य को समझने में मदद मिल सकती है.

अहम बात ये है कि हमें अंडों के ऊपर ज्वालामुखी के राख की परतें मिली हैं जिससे लगता है कि डायनासोर के लुप्त होने की वजह ज्वालामुखी विस्फोट रहा होगा

डॉक्टर रामकुमार

रामकुमार कहते हैं, "अहम बात ये है कि अंडे कई परतों में मिले हैं इसका मतलब है कि डायनासोर इस जगह पर साल दर साल आते रहे होंगे. दूसरी अहम बात ये है कि हमें अंडों के ऊपर ज्वालामुखी के राख की परतें मिली हैं जिससे लगता है कि डायनासोर के लुप्त होने की वजह ज्वालामुखी विस्फोट रहा होगा."

वे कहते हैं, "एक और दिलचस्प बात है कि इन सभी अंडों के अंदर कोई जान नहीं थी, ऐसा क्यों था कि अंडों में डायनासोर पैदा करने की क्षमता नहीं थी, अधिक अध्ययन से बहुत जानकारियाँ मिल सकती हैं."

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये अंडे शांतिप्रिय शाकाहारी डायनासोर के हैं, इस प्रजाति के डायनासोरों के अवशेष दुनिया के लगभग हर कोने में पाए गए हैं.

डॉक्टर रामकुमार ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस अदभुत ख़ज़ाने की पूरी तरह से हिफ़ाज़त करें.

इसी क्षेत्र में डायनासोर के अंडे ब्रितानी वैज्ञानिकों को 1860 में मिले थे, 1990 के दशक में तमिलनाडु में डायनासोर के अंडे पाए गए थे.

 
Vote: 
Average: 5 (1 vote)

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
4जी की 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए 3,553 5
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,876 4
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,928 4
पृथ्वी के थे दो चांद 9,354 3
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,352 3
अब 'भेजा-टू-भेजा' भेज सकेंगे ईमेल! 1,234 3
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,134 3
गर्मी बढ़ने का एक कारण, ठंडक देने वाले एयर कंडिशनर 1,425 3
दिल को बीमार करने वाला ख़तरनाक जीन 1,605 3
3 सूर्योदय, सूर्यास्त वाले बड़े ग्रहो की खोज 5,091 3
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,466 2
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,403 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,676 2
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,322 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,842 2
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,398 2
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,838 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,232 2
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,636 2
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,360 2
क्या इंसान सोचने से ज़्यादा हंसता है? 2,382 2
अगर हम सब दिमाग़ बढ़ाने वाली गोली लेने लगें तो क्या होगा? 1,504 2
इंटरनेट की जान कहाँ बसती है? 12,125 2
नगालैंड में सिर काटने वाला क़बीला 1,203 2
भारतीय वैज्ञानिकों ने ढूंढी भूकंप की भविष्यवाणी की तकनीक 4,051 2