जीवन में हंसी का महत्व

हँसने के पाँच फायदे

ओशो ध्यान योग, ध्यान क्या है ओशो, ध्यान में क्या होता है, ध्यान की विधियाँ, ओशो प्रवचन, परमात्मा का ध्यान, ध्यान का रहस्य, साक्षी ध्यान विधि, जीवन में हंसी का महत्व, हँसी एक वरदान पर निबंध, हँसना ही जीवन है, हास्य का महत्व पर निबंध

1) हंसने से हद्रय की एक्सरसाइज हो जाती है। रक्त का संचार अच्छीतरह होता है। हँसने पर शरीर से एंडोर्फिन रसायन निकलता है, ये द्रव्य ह्रदय को मजबूत बनाता है। हँसने से हार्ट-अटैक की संभावना कम हो जाती है। 
2) एक रिसर्च के अनुसार ऑक्सीजन की उपस्थिती में कैंसर कोशिका और कई प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया एवं वायरस नष्ट हो जाते हैं। ऑक्सीजन हमें हँसने से अधिक मात्रा में मिलती है और शरीर का प्रतिरक्षातंत्र भी मजबूत हो जाता है। 
Read More : हँसने के पाँच फायदे about हँसने के पाँच फायदे