हँसने के पाँच फायदे

ओशो ध्यान योग, ध्यान क्या है ओशो, ध्यान में क्या होता है, ध्यान की विधियाँ, ओशो प्रवचन, परमात्मा का ध्यान, ध्यान का रहस्य, साक्षी ध्यान विधि, जीवन में हंसी का महत्व, हँसी एक वरदान पर निबंध, हँसना ही जीवन है, हास्य का महत्व पर निबंध

1) हंसने से हद्रय की एक्सरसाइज हो जाती है। रक्त का संचार अच्छीतरह होता है। हँसने पर शरीर से एंडोर्फिन रसायन निकलता है, ये द्रव्य ह्रदय को मजबूत बनाता है। हँसने से हार्ट-अटैक की संभावना कम हो जाती है। 
2) एक रिसर्च के अनुसार ऑक्सीजन की उपस्थिती में कैंसर कोशिका और कई प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया एवं वायरस नष्ट हो जाते हैं। ऑक्सीजन हमें हँसने से अधिक मात्रा में मिलती है और शरीर का प्रतिरक्षातंत्र भी मजबूत हो जाता है। 
3) य़दि सुबह के समय हास्य ध्यान योग किया जाए तो दिन भर प्रसन्नता रहती है। यदि रात में ये योग किया जाये तो नींद अच्छी आती है। हास्य योग से हमारे शरीर में कई प्रकार के हारमोंस का स्राव होता है, जिससे मधुमेह, पीठ-दर्द एवं तनाव से पीङित व्यक्तियों को लाभ होता है। 
4) हँसने से सकारत्मक ऊर्जा भी बढती है, खुशहाल सुबह से ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा होता है। तो दोस्तों, क्यों न हम सब दो चार चुटकुले पढ कर या सुनकर अपने दिन की शुरुवात जोरदार हँसी के साथ करें। 
5) रोज एक घंटा हँसने से 400 कैलोरी ऊर्जा की खपत होती है, जिससे मोटापा भी काबू में रहता है। आज कल कई हास्य क्लब भी तनाव भरी जिंदगी को हँसी के माध्यम से दूर करने का कार्य कर रहे हैं। 
 

Vote: 
Average: 3.5 (2 votes)

New Dhyan Updates

ओशो – पहले विचार फिर निर्विचार !
स्वर्णिम प्रकाश ध्यान : ओशो
प्रेम एक ऊर्जा क्षेत्र है
ओशो – तुम कौन हो ?
यही शरीर, बुद्ध: हां, तुम।
तकिया पीटना ( ध्यान ) - नकारात्मकता को निकाल फेंकना
बहुत समय बाद किसी मित्र से मिलने पर जो हर्ष होता है, उस हर्ष में लीन होओ।
मैं--तू' ध्यान - (ओशो: ध्यान विज्ञान)
ध्यान : क्या आप स्वयं के प्रति सच्चे हैं?
साप्ताहिक ध्यान : कल्पना द्वारा नकारात्मक को सकारात्मक में बदलना
आप अच्छे हैं या स्वाभाविक?
ध्वनि के केंद्र में स्नान करो
कृत्रिम न होओ , स्वाभाविक रहो अपने ऊपर आदर्श मत ओढो़
करने की बीमारी
शरीर और मन दो अलग चीजें नहीं हैं।
चक्रमण सुमिरन एक वरदान है
ध्यान: श्वास को विश्रांत करें
ध्यान:: त्राटक ध्यान : ओशो
अपनी श्वास का स्मरण रखें
जागरण की तीन सीढ़ियां हैं।
ध्यान : संतुलन ध्यान
ध्यान :: गर्भ की शांति पायें
ध्यान : संयम साधना
क्या यंत्र समाधि प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं?
ओशो की सक्रिय ध्यान विधि