रक्तचाप दूर भगाओ

ठीक रक्‍तचाप के लिए स्‍व्‍यं को शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय बनायें। तैलीय व अधिक नमक वाले आहार से करें पूरी तरह परहेज। नींबू पानी का सेवन करने से रक्‍तचाप रहता है नियंत्रित। डॉक्‍टर से पूछकर ही किसी उपाय को अपनी दिनचर्या में करें शामिल। हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन एक ऐसी समस्या है, जिससे आजकल बहुत सारे लोग प्रभावित हो रहे हैं। ब्लड प्रेशर एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण हार्ट अटैक, डायबिटीज, किडनी फेल्योर और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। लोगों में ब्लड प्रेशर की बीमारी इसलिए बढ़ रही है क्योंकि आजकल न तो उनका खानपान अच्छा है और न ही लोग एक्सरसाइज या शारीरिक गतिविधि करते हैं। इसके अलावा कई लोगों में जीवनशैली की गड़बड़ी, नाइट शिफ्ट में काम आदि के कारण भी ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है।

हाई बीपी के मरीजों के लिए शवासन उपयोगी

शवासन उपयोगी

शवासन में सांस पर नियंत्रण रखकर शरीर को निर्जीव अवस्था में छोड़ा जाता है। इस अभ्यास में हम इंद्रियों व मन को बाहर के विषयों से हटाते हैं और शरीर व मन को ऊर्जा से भर देते हैं। इस आसन का अभ्यास कोई भी व्यक्ति कर सकता है। हाई ब्लड प्रेशर के रोगी लगातार इस आसन को करें तो बीपी कंट्रोल किया जा सकता है। 

फायदे 
इस अभ्यास को करने से मानसिक तनाव, थकान दूर होकर नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे सिरदर्द, अनिद्रा और अवसाद की समस्या नहीं रहती।

ध्यान रहे 
अगर आपके कमर में दर्द रहता है तो इस आसन को करते समय घुटने के नीचे कंबल या तकिया लगा लें। Read More : हाई बीपी के मरीजों के लिए शवासन उपयोगी about हाई बीपी के मरीजों के लिए शवासन उपयोगी

उच्च रक्तचाप सामान्य करे शवासन

उच्च रक्तचाप के लिए मुद्रा, उच्च रक्तचाप के लिए आहार, उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार, लो ब्लड प्रेशर के लिए योग, योग फॉर हाई ब्लड प्रेशर, हाई बीपी के लिए योग, रक्तचाप दूर भगाओ, हाई बीपी के लिए क्या करें

शव का अर्थ होता है मृत अर्थात अपने शरीर को शव के समान बना लेने के कारण ही इस आसन को शवासन कहा जाता है। यह दो शब्दों के योग से बना है, शव + आसन = शव आसन या शवासन। इस आसन को रोज 20 मिनट तक करने से दिमाग शांत हो जाता है, सारी चिंताए मिट जाती हैं और उच्‍च रक्‍तचाप सामान्‍य हो जाता है। यह एक शिथिल करने वाला आसन है और शरीर, मन, और आत्मा को नवस्फूर्ति प्रदान करता है। ध्यान लगाने के लिए इसका सुझाव नहीं दिया जाता क्योंकि इससे नींद आ सकती है। शवासन एक मात्र ऐसा आसन है, जिसे हर आयुवर्ग के लोग कर सकते हैं। यह सरल भी है। आइये और जानते हैं कि यह आसन किस विधि से किया जाता है और इसके क्‍या क्‍या लाभ होते ह Read More : उच्च रक्तचाप सामान्य करे शवासन about उच्च रक्तचाप सामान्य करे शवासन