काला तिल कैसे हटाए

चेहरे पर एक या दो तिल किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा हमारी पर्सनेलिटी को खराब करते हैं। वैसे तिलों को हटाने के लिए बहुत सारे लोग सर्जरी का सहारा लेते है लेकिन आपको बता दें कि इन्हें सर्जरी की मदद से घरेलू उपायों की मदद से हटाया जा सकता है। 

तिल को दूर करने के उपाय: 
1. लहसुन
लहसुन की पेस्ट को रोज रात को सोने से पहले तिल पर लगा दें फिर किसी बैंडेज से बांध कर छोड़ दें। सुबह त्‍वचा को हल्‍के गर्म पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराने से चेहरे के तिल निकल जाते हैं। 
2. केला
तिलों को हटाने के लिए केले का छिलका बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए केले के छिलके को छिली हुई तरफ से तिल पर रखकर बांध लें। कुछ ही दिनों के इस्‍तेमाल के बाद तिल सूखकर निकल जाएगा।
3. बेकिंग सोड़ा
एक चुटकी बेकिंग सोड़ा में कुछ बूंदें अरंडी के तेल की मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को तिल पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह साफ करें।
4. फूलगोभी
फूलगोभी खाने में स्‍वादिष्ट और स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक होने के अलावा तिल को साफ करने में भी काफी कारगर होती है। घर में इसका रस बनाकर, नियमित रूप से तिल वाले स्‍थान पर लगाएं। इसकी मदद से तिल कुछ दिनों बाद अपने आप गायब हो जाएगा।
5. हरा धनिया
धनिये की पत्तियों का पेस्‍ट बना कर उसे अपने तिल पर लगाए। इससे तिल को दूर होने में थोडा समय जरूर लगेगा। लेकिन  यह आपके तिल को हमेशा के लिए मिटा देगा।
6. स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी आइस‍क्रीम और शेक को स्‍वादिष्‍ट बनाने के अलावा तिल को दूर करने में भी मदद करती है। तिल को दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी को बीच से काटें और तिल पर लगाएं। कुछ दिनों तक इसे दोहराएं, फिर देखें कैसे आपके तिल निकलने लगते हैं। 
7. सेब साइडर सिरका
सेब के सिरके का उपयोग कर बिना किसी निशान के तिल से मुक्ति पाई जा सकती है। इसके लिए रूई के एक फोहे पर कुछ बूंद सेब साइडर सिरका डालें। अब इस फोहे को तरल के चारों तरफ लगाएं और पट्टी बांध दें। अब इसे लगभग एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा तब तक करें जब तक कि तिल गायब नहीं हो जाते। 
8. अंगूर
ताजा अंगूर लेकर उसका रस निकाल लें। अब कई दिनों तक दिन में कई बार जूस को निकालकर तिलों पर लगाएं। दो हफ्तों से एक महीने के भीतर तिल जाने लगते हैं। 

9. शहद
थोडा सा शहद और सनबीज के तेल लेकर मिला लें। इस मिश्रण को नियमित रूप से 5 मिनट तिल पर रगड़ने से त्‍वचा के चमकने के साथ-साथ तिल भी गायब हो जाएगें। 

मस्सा या तिल हटाना

तिल या मसा पिगमेटेड कोशिकाओं के जम जाने के कारण होते हैं जो त्वचा पर काले धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं। वे त्वचा के ऊपरी और निचले परतों में विकसित होते हैं। तिल आमतौर पर चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों पर होते हैं। कुछ मामलों में, वे नाखून के नीचे, खोपड़ी पर, और पैर की उंगलियों पर भी हो सकते हैं।

शरीर पर काला तिल होने के कई कारण हो सकते हैं उनमें से कुछ निम्न हैं: Read More : मस्सा या तिल हटाना about मस्सा या तिल हटाना

तिल तथा मस्से हटाने के आसान घरेलू उपचार

तिल तथा मस्से हटाने के आसान घरेलू उपचार

मस्से/मस्सा त्वचा पर सूजन की तरह उभरे हुए होते हैं और इनका रंग काला या गहरा भूरा होता है। वैसे तो ये कोई हानि नहीं पहुंचाते परन्तु कभी कभी ये हानिकारक भी हो सकते हैं। अगर ये अचानक उभरकर आते हैं या बड़े होने लगते हैं तो आपको किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। मस्से का कारण, मस्से साधारणतः 20 की उम्र के आसपास होते हैं  परन्तु ये 30 से 40 साल की उम्र में भी उभरकर सामने आ सकते हैं। कुछ मस्सों में बाल भी होते हैं पर ज़्यादातर ऐसा नहीं होता। अगर ये मस्से शरीर के किसी ऐसे भाग में होते हैं जो दूसरे लोग देख सकें तो ये काफी शर्मनाक लगता है।ऐसी परिस्थिति में लोग सामाजिक उपस्थिति दर्ज कराने से कतराते हैं। त Read More : तिल तथा मस्से हटाने के आसान घरेलू उपचार about तिल तथा मस्से हटाने के आसान घरेलू उपचार