हारमोनियम के गुण और दोष

हारमोनियम की जानकारी, हारमोनियम का इतिहास, हारमोनियम के प्रकार, हारमोनियम बजाना, हारमोनियम वादक, हारमोनियम की कीमत, हारमोनियम के भाग, हारमोनियम राग

हारमोनियम में गुण और दोष दोनों पाए जाते हैं दोनों का विवेचन इस प्रकार किया जा सकता है

गुण
1. संगीत के प्रचार और प्रसार में हारमोनियम अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है इस वाद्य का बजाना अत्यंत सुगम है पर्दों पर उंगलियों को रखकर धोंकनी से हवा देने पर स्वर अपने आप बजने लगते हैं हारमोनियम बजा कर गाते-गाते छात्रों में संगीत सीखने की तीव्र इच्छा उत्पन्न होती है धीरे-धीरे कालांतर मैं वह एक महान संगीतकार बन जाते हैं
2. हारमोनियम में यह गुण पाया जाता है कि उसे अन्यान्य तंत्र वाद्य की भांति मिलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती इसमें शुद्ध विकृत 12 स्वर निर्धारित है हारमोनियम बजाते ही स्वर अपनी अपनी मर्यादा में सुनाई देने लगते हैं।
3. किसी भी तंत्र वाद्य अथवा अवनद्ध वाद्य को मिलाने के लिए हारमोनियम की आवश्यकता पड़ती है कुछ गिने-चुने प्रकांड संगीतकार को छोड़ कर रहे सभी संगीतज्ञ वाद्यो को मिलाने के लिए हारमोनियम का सहारा लेते हैं सितार या तानपुरे जिन जिन स्वर पर मिलाना होता है हारमोनियम में उन्ही स्वरों को लगातार बजाकर अन्यान्य तंत्र या अवनद्ध वाद्य को मिलाया जाता है।
4. प्रारंभिक छात्रों के लिए हारमोनियम अत्यंत सहायक सिद्ध होता है तानपुरा आदि पर स्वरों का अभ्यास करते समय गुरु अथवा शिक्षक का रहना अत्यंत आवश्यक रहता है क्योंकि तानपुरे पर सा और पा को छोड़कर अन्य स्वर निर्धारित नहीं हैं और ना ही स्वतंत्र रुप से बचते हुए सुनाई पढ़ते हैं अन्य स्वर स्वयंभू नाद के रूप में उत्पन्न होते अवश्य है किंतु उनको सिद्ध संगीतकार ही सुन सकते हैं प्रारंभिक छात्र नहीं ।हारमोनियम बजा कर गाते समय शिक्षक का रहना आवश्यक नहीं है हारमोनियम के स्वर अपनी ऊंचाई और निचाई में अपने आप बजते हैं छात्र उनका अनुकरण कर ज्ञान कर लेते हैं।
दोष
1. हारमोनियम के स्वर कितने तेज और कर्कश होते हैं कि गाते समय गायक के कंठ से निकले हुए स्वर स्पष्ट रुप से सुनाई नहीं पड़ते हारमोनियम के स्वरों की आवाज से कंठ निःसृत स्वर दब जाते हैं।
2. हारमोनियम के स्वर एक दूसरे से स्फुट होते हैं एक के बाद दूसरा स्वर पर जाते समय तारतम्यता नहीं रहती ऐसी स्थिति में मींड या गमक सफलतापूर्वक उत्पन्न नहीं किया जा सकता जबकि भारतीय संगीत में मींड और गमक का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है
3. हारमोनियम पर स्वर साधना करने से स्वरों में वह घनत्व उत्पन्न नहीं हो पाता जो तानपुरे पर अभ्यास करने से होता है क्योंकि हारमोनियम के स्वर मानव कण्ठ के अनुकूल नहीं होते ।मानव कंठ के स्वरों के अनुकूल सदा तंत्र वाद्य से ही निकले स्वर पर होते हैं।
4 हारमोनियम बजाते समय आवेश में आकर जब गायक धोंकनी पर अधिक जोर देकर बजाने लगते हैं और उंगलियां को पर्दे पर जोर से पटकने लगते हैं तो स्वरों की मधुरता प्रायः नष्ट हो जाती है।
5. हारमोनियम एक पाश्चात्य वाद्य है वह पाश्चात्य संगीत के लिए भले उपयुक्त हो ,किंतु भारतीय संगीत के लिए उतना उपयुक्त नहीं है ।पाश्चात्य संगीत में शुद्ध विकृत 12 स्वर के ही आधार पर गायन और वादन किया जाता है ।इस में स्वरों के केवल तीन अवस्थाएं होती हैं शुद्ध कोमल तथा तीव्र किंतु भारतीय संगीत में कुछ राग ऐसे हैं जिनमें श्रुतियों का भी सहारा लेना पड़ता है इस प्रकार कोमल गांधार कोमलतर गांधार तथा कोमलतम गांधार आदि प्रत्येक स्वर की तीन अवस्थाएं होती हैं दरबारी ,मुल्तानी तथा बाहर आदि राहों में गंधार की कोमल अवस्था भिन्न-भिन्न पाई जाती है इन राहों की ठीक-ठीक अवधारणा हारमोनियम पर संभव नहीं है क्योंकि हारमोनियम में शुद्ध और विकृत 12 स्वरों के अतिरिक्त अन्यान्य स्वर नहीं पाए जाते ।अतः भारतीय संगीत के सभी रागों को व्यक्त करने की क्षमता हारमोनियम में नहीं पाई जाती है।

अतः प्रारंभिक अवस्था में हारमोनियम का सहारा लेना कुछ ठीक है लेकिन जैसे जैसे संगीत मैं आगे सीखते हैं आप हारमोनियम का सहारा लेना बंद कर दें
गायन अथवा वादन नृत्य सीखते समय अगर गुरु शिष्य परंपरा उच्च कोटि की है तो कोई भी परेशानी नहीं होगी परेशानी तब होती है जब गुरु शिष्य परंपरा उच्च कोटि की ना हो अतः ध्यान रखें

 

 

 

Vote: 
Average: 1 (1 vote)

अडाना | अभोगी कान्ह्डा | अल्हैया बिलावल | अल्हैयाबिलावल | अहीर भैरव | अहीरभैरव | आनंदभैरव | आसावरो | ककुभ | कलावती | काफ़ी | काफी | कामोद | कालिंगड़ा जोगिया | कीरवाणी | केदार | कोमल-रिषभ आसावरी | कौशिक कान्हड़ा | कौशिक ध्वनी (भिन्न-षड्ज) | कौसी  | कान्ह्डा | खंबावती | खमाज | खम्बावती | गारा | गुणकली | गुर्जरी तोडी | गोपिका बसन्त | गोरख कल्याण | गौड मल्हार | गौड सारंग | गौड़मल्लार | गौड़सारंग | गौरी | गौरी (भैरव अंग) |चन्द्रकान्त | चन्द्रकौन्स | चारुकेशी | छाया-नट | छायानट | जयजयवन्ती | जयतकल्याण | जलधर  | केदार | जेजैवंती | जेतश्री | जैत | जैनपुरी | जोग | जोगकौंस | जोगिया | जोगेश्वरी | जौनपुरी | झिंझोटी | टंकी | तिलंग | तिलंग बहार | तिलककामोद | तोडी | त्रिवेणी | दरबारी कान्हड़ा | दरबारी कान्हडा | दीपक | दुर्गा | दुर्गा द्वितीय | देव गन्धार | देवगंधार | देवगिरि बिलावल | देवगिरी | देवर्गाधार | देवश्री | देवसाख | देश | देशकार | देस | देसी | धनाश्री | धानी | नंद | नट भैरव | नट राग | नटबिलावल | नायकी कान्ह्डा | नायकी द्वितीय | नायकीकान्हड़ा | नारायणी | पंचम | पंचम जोगेश्वरी | पटदीप | पटदीपकी | पटमंजरी | परज | परमेश्वरी | पहाड़ी | पीलू | पूरिया | पूरिया कल्याण | पूरिया धनाश्री | पूर्याधनाश्री | पूर्वी | प्रभात | बंगालभैरव | बड़हंससारंग | बसन्त | बसन्त मुखारी | बहार | बागेश्री | बागेश्वरी | बिलावल शुद्ध | बिलासखानी तोडी | बिहाग | बैरागी | बैरागी तोडी | भंखार | भटियार | भीम | भीमपलासी | भूपाल तोडी | भूपाली | भैरव | भैरवी | मधमाद सारंग | मधुकौंस | मधुवन्ती | मध्यमादि सारंग | मलुहा | मल्हार | मांड | मारवा | मारू बिहाग | मालकौंस | मालकौन्स | मालगुंजी | मालश्री | मालीगौरा | मियाँ की मल्लार | मियाँ की सारंग | मुलतानी | मेघ | मेघ मल्हार | मेघरंजनी | मोहनकौन्स | यमन | यमनी | रागेश्री | रागेश्वरी | रामकली | रामदासी मल्हार | लंका-दहन सारंग | लच्छासाख |ललिट | ललित | वराटी | वसंत | वाचस्पती | विभाग | विभास | विलासखानी तोड़ी | विहाग | वृन्दावनी सारंग | शंकरा | शहाना | शहाना कान्ह्डा | शिवभैरव | शिवरंजनी | शुक्लबिलावल | शुद्ध कल्याण | शुद्ध मल्लार | शुद्ध सारंग | शोभावरी | श्याम | श्याम कल्याण | श्री | श्रीराग | षट्राग | सरपर्दा | सरस्वती | सरस्वती केदार | साजगिरी | सामंतसारंग | सारंग (बृंदावनी सारंग) | सिंदूरा | सिंधुभैरवी | सिन्धुरा | सुघराई | सुन्दरकली | सुन्दरकौन्स | सूरदासी मल्हार | सूरमल्लार | सूहा | सैंधवी | सोरठ | सोहनी | सौराष्ट्रटंक | हंसकंकणी | हंसकिंकिणी | हंसध्वनी | हमीर | हरिकौन्स | हामीर | हिंदोल | हिन्डोल | हेमंत |हेमकल्याण | हेमश्री |