राग ललित!

राग मधुवंती, राग परिचय भाग, कौन सा राग कब गाया जाता है, रागों के नाम, सप्तक किसे कहते है, राग के प्रकार, राग सूची,
Rag content type: 
राग: 

अपने मित्रों को मैं यह कोई नई बात नहीं बता रहा कि मुझे भारतीय शास्त्रीय संगीत से लगाव है। संगीत की जानकारी में मैं बिल्कुल शून्य हूँ लेकिन हाँ उसे मन से महसूस करके उसका आनंद लेना मुझे आता है। बचपन से ही हिन्दी फ़िल्मों के शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीतों ने अधिकांश लोगों की तरह मेरे मन को भी मगन किया है। आज शीला और मुन्नी के दौर में इन्हीं शास्त्रीय गीतों के आधार पर बॉलीवुड में संगीत का नाम जीवित है।

मेरे बहुत से पसंदीदा गीत शास्त्रीय संगीत पर आधारित हैं। रागों में मुझे राग बसंत-बहार और राग ललित की कुछ पहचान है सो इन पर आधारित गीत मुझे विशेष-प्रिय हैं।अन्य गीतों में प्रयुक्त रागों की पहचान करने की कोशिश भी मैं करता रहता हूँ। कल कुछ मित्रों से बातचीत के दौरान मुझे राग ललित पर आधारित एक बेहद खूबसूरत गीत याद आया। फ़िल्म “लीडर” का यह गीत दिलीप कुमार और वैजयंती माला पर फ़िल्माया गया है। इसके बोल लिखे हैं शकील बदायूंनी ने और संगीत दिया है नौशाद साहब ने। गीत है:

इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल, सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है

राग ललित पर आधारित यह गीत मैं आगे आपको सुनवाऊँगा भी –लेकिन इससे पहले मैं आपको यह बता दूं कि शकील साहब के इन दिलनशीं अश’आरों को शब्दों के जादूगर साहिर लुधियानवी ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। साहिर की सोच कम्यूनिस्ट थी और उनकी नज़र में ताजमहल का निर्माण एक अमीर आदमी द्वारा ग़रीबों की मोहब्बत का मज़ाक उड़ाने जैसा था! इसलिए शकील साहब की नज़्म का जवाब देते हुए साहिर ने एक मशहूर नज़्म लिखी:

इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल, हम ग़रीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक
मेरे महबूब कहीं और मिला कर मुझसे!

अब राग ललित के बारे में भी आपको बता दूं। यह सुबह के समय गाया जाने वाला राग है। ललित एक मीठा, दिलखुश और अध्यात्म को जगाने वाला राग माना जाता है। इसमें “रे” और “ध” स्वरों पर अधिक ज़ोर दिया जाता है लेकिन पाँचवा स्वर “प” इसमें नहीं होता।

राग ललित की साधना सामान्यत: कठिन मानी जाती है। हालांकि फ़िल्म “लीडर” के गीत में मोहम्म्द रफ़ी और लता मंगेशकर ने इस कठिन राग को जिस सहजता से गाया है वह इन दोनों कलाकारों की योग्यता को सिद्ध करता है। आइये सुनते हैं यह गीत:

 

इसके अलावा फ़िल्म “अमर प्रेम” का यह गीत भी राग ललित पर आधारित है और मुझे बहुत पसंद है:

 

 

 

Vote: 
Average: 5 (1 vote)
थाट: 

अडाना | अभोगी कान्ह्डा | अल्हैया बिलावल | अल्हैयाबिलावल | अहीर भैरव | अहीरभैरव | आनंदभैरव | आसावरो | ककुभ | कलावती | काफ़ी | काफी | कामोद | कालिंगड़ा जोगिया | कीरवाणी | केदार | कोमल-रिषभ आसावरी | कौशिक कान्हड़ा | कौशिक ध्वनी (भिन्न-षड्ज) | कौसी  | कान्ह्डा | खंबावती | खमाज | खम्बावती | गारा | गुणकली | गुर्जरी तोडी | गोपिका बसन्त | गोरख कल्याण | गौड मल्हार | गौड सारंग | गौड़मल्लार | गौड़सारंग | गौरी | गौरी (भैरव अंग) |चन्द्रकान्त | चन्द्रकौन्स | चारुकेशी | छाया-नट | छायानट | जयजयवन्ती | जयतकल्याण | जलधर  | केदार | जेजैवंती | जेतश्री | जैत | जैनपुरी | जोग | जोगकौंस | जोगिया | जोगेश्वरी | जौनपुरी | झिंझोटी | टंकी | तिलंग | तिलंग बहार | तिलककामोद | तोडी | त्रिवेणी | दरबारी कान्हड़ा | दरबारी कान्हडा | दीपक | दुर्गा | दुर्गा द्वितीय | देव गन्धार | देवगंधार | देवगिरि बिलावल | देवगिरी | देवर्गाधार | देवश्री | देवसाख | देश | देशकार | देस | देसी | धनाश्री | धानी | नंद | नट भैरव | नट राग | नटबिलावल | नायकी कान्ह्डा | नायकी द्वितीय | नायकीकान्हड़ा | नारायणी | पंचम | पंचम जोगेश्वरी | पटदीप | पटदीपकी | पटमंजरी | परज | परमेश्वरी | पहाड़ी | पीलू | पूरिया | पूरिया कल्याण | पूरिया धनाश्री | पूर्याधनाश्री | पूर्वी | प्रभात | बंगालभैरव | बड़हंससारंग | बसन्त | बसन्त मुखारी | बहार | बागेश्री | बागेश्वरी | बिलावल शुद्ध | बिलासखानी तोडी | बिहाग | बैरागी | बैरागी तोडी | भंखार | भटियार | भीम | भीमपलासी | भूपाल तोडी | भूपाली | भैरव | भैरवी | मधमाद सारंग | मधुकौंस | मधुवन्ती | मध्यमादि सारंग | मलुहा | मल्हार | मांड | मारवा | मारू बिहाग | मालकौंस | मालकौन्स | मालगुंजी | मालश्री | मालीगौरा | मियाँ की मल्लार | मियाँ की सारंग | मुलतानी | मेघ | मेघ मल्हार | मेघरंजनी | मोहनकौन्स | यमन | यमनी | रागेश्री | रागेश्वरी | रामकली | रामदासी मल्हार | लंका-दहन सारंग | लच्छासाख |ललिट | ललित | वराटी | वसंत | वाचस्पती | विभाग | विभास | विलासखानी तोड़ी | विहाग | वृन्दावनी सारंग | शंकरा | शहाना | शहाना कान्ह्डा | शिवभैरव | शिवरंजनी | शुक्लबिलावल | शुद्ध कल्याण | शुद्ध मल्लार | शुद्ध सारंग | शोभावरी | श्याम | श्याम कल्याण | श्री | श्रीराग | षट्राग | सरपर्दा | सरस्वती | सरस्वती केदार | साजगिरी | सामंतसारंग | सारंग (बृंदावनी सारंग) | सिंदूरा | सिंधुभैरवी | सिन्धुरा | सुघराई | सुन्दरकली | सुन्दरकौन्स | सूरदासी मल्हार | सूरमल्लार | सूहा | सैंधवी | सोरठ | सोहनी | सौराष्ट्रटंक | हंसकंकणी | हंसकिंकिणी | हंसध्वनी | हमीर | हरिकौन्स | हामीर | हिंदोल | हिन्डोल | हेमंत |हेमकल्याण | हेमश्री |