ब्लड ग्रुप के अनुसार कैसा होना चाहिये आपका आहार
Submitted by Anand on 25 October 2017 - 6:58amइस ब्लड ग्रुप वाले लोगों का इम्यून सिस्टम (प्रतिरक्षा तंत्र) बहुत संवेदनशील होता है तथा उन्हें अपने प्रतिरक्षा तंत्र की अच्छी देखभाल करनी चाहिए। इस ब्लड समूह के लोगों में मांस को पचाने की क्षमता भी कम होती है। अत: उन्हें चिकन, मटन या मछली का सेवन कम करना चाहिए। उन्हें गाजर, आडू, हरी पत्तेदार सब्जियां, अंजीर, नाशपाती, लहसुन, ब्रोकोली और एवोकेडो का सेवन अवश्य करना चाहिए।
ए ब्लड ग्रुप वाले ना खाएं ये चीज़ें Read More : ब्लड ग्रुप के अनुसार कैसा होना चाहिये आपका आहार about ब्लड ग्रुप के अनुसार कैसा होना चाहिये आपका आहार