काली मिर्च की खेती कैसे करे
Submitted by Anand on 19 June 2021 - 11:32amकाली मिर्ची का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद रहता है । खासतौर पर आँखों के लिए काली मिर्ची बहुत अच्छी होती है हम बात करें काली मिर्ची की है। व्रत उपवास में भी काली मिर्ची का सेवन किया जाता हैं । जैविक खेती की, तो काली मिर्ची की खेती करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। आप आराम से काली मिर्ची की जैविक खेती कर सकते है।
जैविक खेती में फसलों में ज्यादा टाइम लगता है । कम से कम 18 महीने जैविक खेती में फ़सल को देने पड़ते है। फ़सल लगाने से लगभग 3 साल बाद काली मिर्ची की पहली फ़सल होना शुरू होता है। ऐसे पौधों के लिए लगभग 36 महीने का परिवर्तन काल होता है। Read More : काली मिर्च की खेती कैसे करे about काली मिर्च की खेती कैसे करे