किडनी में सूजन

किडनी की बीमारी

गुर्दे की बीमारी का इलाज, गुर्दे की विफलता के लक्षण, पुरुषों में गुर्दे की समस्याओं के लक्षण, किडनी की जांच, महिलाओं में गुर्दे की विफलता के लक्षण, किडनी में सूजन, किडनी में दर्द, क्रोनिक किडनी डिजीज के लक्षण

किडनी संबंधी बीमारियां सामान्य होती जा रही हैं. मधुमेह और हाइपरटेंशन से पीड़ित लोगों व 60 वर्ष से अधिक आयुवालों को किडनी की बीमारी होने का ख़तरा ज़्यादा होता है. ऐसी बीमारी में किडनी काम करना बंद कर देती है, जिसके कारण पानी और मूत्र ख़ून में एकत्रित होने लगता है. 
इससे बचने का तरीक़ा: इस बीमारी से बचने में भोजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अधिक मात्रा में फल, सब्ज़ियां, दाल व फलियां ग्रहण करें. मछली व कम चर्बी वाला गोश्त खाएं. नमक और शक्कर का सेवन कम से कम करें. मीठे पेय पदार्थों से परहेज़ करें. प्रतिदिन 2 से 3 लीटर पानी पिएं और व्यायाम करके अतिरिक्त चर्बी घटाएं. Read More : किडनी की बीमारी about किडनी की बीमारी