टाइफाइड कमजोरी

टाइफाइड बुखार

टाइफाइड बुखार

टाइफाइड कोई आसान बुखार नही होता।
इसका नाम ही विषम ज्वर या मियादी बुखार होता है, ये कभी कभी साल भर भी चलता रहता है मरीज दवा खाता है तो बुखार उतर जाता है उसके बाद फिर चढ़ जाता है।
साधारण बुखार बिगड़ कर टाइफाइड बन जाता है।
कभी कभी यही बुखार दिमाग में चढ़ कर पागलपन के दौरे का भी कारण बनता है।
इसमें शरीर पर गर्दन के आस पास और सीने पर महीन रेत की तरह चमकीले दाने उभर आते हैं जो लेंस से दिखाई देते हैं।
इस बुखार में जितना अन्न खाते हैं बुखार उतना ही बढ़ता है।
इसलिए आयुर्वेदिक् उपचार में मरीज का अन्न और नमक बंद कर दिया जाता है।
Read More : टाइफाइड बुखार about टाइफाइड बुखार