पेशाब में आ रहा है झाग तो हो जाये सावधान
Submitted by hayatbar on 16 July 2019 - 12:50pmज्यादातर लोग पेशाब में झाग को सामान्य तौर पर लेते हैं और अनदेखा करते हैं. लेकिन आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि पेशाब में झाग आना या बुलबुले बनना आम या सामान्य नहीं है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
पेशाब में झाग या बुलबुला का आना दर्शाता है कि हमारा शरीर अंदरूनी रूप से बीमार है यानी कि कहीं ना कहीं कुछ तो समस्या है जिसकी वजह से पेशाब में झाग आ रहा है।
वैसे तो इसके कई कारण हैं लेकिन कुछ कारण ऐसे हैं जो हमारी जान के लिए आफत भी बन सकता है.
इसलिए इसके नुकसान के बारे में हर किसी को निश्चित रूप से जानना चाहिए। Read More : पेशाब में आ रहा है झाग तो हो जाये सावधान about पेशाब में आ रहा है झाग तो हो जाये सावधान