फंगल इन्फेक्शन के घरेलू नुस्खे

गर्मी में ज्यादा पसीना आने से दाद खाज, खुजली और फंगल इंफेक्शन होने का डर रहता है। गर्दन, पीठ, जंघा पर फंगल इंफेक्शन की आशंका सबसे ज्‍यादा रहती है। खुजली से यह बढ़ता है और दर्द व जलन भी होने लगती है। लापरवाही पर यह घाव जब पुराने हो जाते हैं तो शरीर के उस अंग पर काले दाग पड़ जाते हैं। इनसे बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर में सदस्य एक दूसरे की तौलिया का इस्तेमाल न करें। साथ ही तौलिया रोज धोकर उसको प्रेस जरूर करें। गंदी तौलिए का इस्तेमाल करने से फंगल इंफेक्शन हो सकता है

दही दूर कर सकता है अपके पैरों का फंगल इंफेक्शन

फंगल इंफैक्शन एक प्रकार की स्किन एलर्जी होती है जो हमारी बॉडी के किसी भी हिस्से पर कभी भी हो सकती है। पर अक्सर फंगल इन्फेक्शन की समस्या पैरो की उंगलियों में ही होती है, फंगल इन्फेक्शन होने पर पैरों की उंगलियों की स्किन में लाल पपड़ी जैसे दाग हो जाते है जिनमे बहुत खुलजी, रैशेज और दर्द होती है। कभी कभी फंगल इन्फेक्शन के कारण पैरों में सूजन और नाखुनों का पीलापन भी आ जाता है। फंगल इंफैक्शन होने का कारण पसीना आना, एंटीबॉयोटिक दवाओं के साइड इफैक्ट्स, साफ सफाई न रखना, शरीर में गर्मी, अधिक देर तक पैरों का गीला रहना और ब्लड सर्कुलेशन की कमी भी हो सकता है, पर आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जि Read More : दही दूर कर सकता है अपके पैरों का फंगल इंफेक्शन about दही दूर कर सकता है अपके पैरों का फंगल इंफेक्शन