क्यों विकसित देशों में घट रहा है टीकाकरण पर यकीन-बीबीसी स्पेशल
Submitted by Anand on 23 August 2019 - 12:50pmआम जनता का टीकाकरण में घटता विश्वास समाज को जानलेवा बीमारियों से लड़ने के मामले में एक क़दम पीछे की ओर ढकेल रहा है.
टीकाकरण के प्रति लोगों की राय पर किए गए वैश्विक सर्वे के मुताबिक लोगों का इस प्रक्रिया में यकीन कम होता जा रहा है, दुनिया के कई इलाकों में ये बेहद कम है.
वेलकम ट्रस्ट के एक विश्लेषण में 140 देशों के 1 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की राय ली गई.
ये सर्वे ऐसे वक़्त में आया है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टीकाकरण के प्रति लोगों की घटती रुचि को दुनिया भर में स्वास्थ्य के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक माना है. Read More : क्यों विकसित देशों में घट रहा है टीकाकरण पर यकीन-बीबीसी स्पेशल about क्यों विकसित देशों में घट रहा है टीकाकरण पर यकीन-बीबीसी स्पेशल