क्रीम का कम प्रयोग करने से त्वचा रूखी हो जाती है
Submitted by hayatbar on 17 July 2019 - 12:30pmक्रीम का कम व ज़्यादा प्रयोग करने से त्वचा की ड्रायनेस पर कुछ ख़ास प्रभाव नहीं पड़ता है। ठंड के कारण स्किन के भीतर ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो जाता है, इससे बॉडी का टेंप्रेचर कम हो जाता है और बॉडी सीवम का प्रॉडक्शन कम करने लगती है। सीवम हमारी तेल ग्रंथियों से निकलने वाली एक ऑयली चीज़ है, जो हमारी स्किन को शाइनी और सॉफ़्ट बनाने में मदद करती है। सर्दियों में बॉडी टेंप्रेचर कम होने से सीवम डार्क हो जाता है और वह स्किन की आउटलेयर पर नहीं आ पाता, जिससे स्किन ड्राय हो जाती है। त्वचा की देखभाल के लिए इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए। Read More : क्रीम का कम प्रयोग करने से त्वचा रूखी हो जाती है about क्रीम का कम प्रयोग करने से त्वचा रूखी हो जाती है