इंसानी दूध पीने को लेकर ब्रिटेन में चेतावनी
Submitted by Rani on 26 June 2024 - 12:41pmऑनलाइन बिक रहा इंसानी दूध नुकसानदेह हो सकता है.
विशेष वेबसाइट और सोशल मीडिया समूह महिलाओं के स्तन से उतरे अतिरिक्त दूध को ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं.
इस प्रोडक्ट का नाम 'लिक्विड गोल्ड' रखा गया है.
लंदन की क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी की टीम का दावा है कि ये दूध पाश्चरीकृत नहीं है इसलिए इसमें बैक्टीरिया के पनपने की आशंका होती है.