अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का काम शुरू - सीएम योगी

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के फ़ैसले को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में पर्यटन को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, इसके लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव था. इसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए ज़मीन खरीदने के लिए जिला प्रशासन को एक हज़ार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. एयरपोर्ट निर्माण के काम के लिए केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपये तत्काल उपलब्ध भी कराए हैं.

 
 

Comments