kira jari

पहाड़ों में कीड़ा जड़ी की तूफ़ानी माँग

पहाड़ों में कीड़ा जड़ी की तूफ़ानी माँग

हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में एक नायाब जड़ी मिलती है ‘यारशागुंबा’ जिसका उपयोग भारत में तो नहीं होता लेकिन चीन में इसका इस्तेमाल प्राकृतिक स्टीरॉयड की तरह किया जाता है.

शक्ति बढ़ाने में इसकी करामाती क्षमता के कारण चीन में ये जड़ी खिलाड़ियों ख़ासकर एथलीटों को दी जाती है.

इस जड़ी की यह उपयोगिता देखकर पिथौरागढ़ और धारचूला के इलाक़ों में बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग इसका दोहन और तस्करी कर रहे हैं क्योंकि चीन में इसकी मुँहमाँगी क़ीमत मिलती है. Read More : पहाड़ों में कीड़ा जड़ी की तूफ़ानी माँग about पहाड़ों में कीड़ा जड़ी की तूफ़ानी माँग