संपर्क : 7454046894
यूट्यूब अब वसूलेगा टैक्स, जून में लागू होगा नया नियम
अभी तक यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो बनाने वालों को टैक्स नहीं देना पड़ता है लेकिन जल्द ही टैक्स देना पड़ेगा। यूट्यूब ने अब अमेरिका के बाहर के यूट्यूब क्रिएटर्स से टैक्स वसूलने का फैसला लिया है यानी यदि आप भारत के यूट्यूबर हैं तो आपको टैक्स देना पड़ेगा, हालांकि इसमें राहत यह है कि आपको सिर्फ उसी व्यूज के टैक्स देने होंगे जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिकी क्रिएटर्स को टैक्स नहीं देना होगा।
आसान शब्दों में कहें तो यदि आप भारत के यूट्यूबर हैं और अमेरिका में कोई आपका वीडियो देख रहा है तो इस व्यूज से आपकी जो कमाई होगी उसका टैक्स आपको यूट्यूब को देना होगा। यूट्यूब की नई टैक्स पॉलिसी की शुरूआत जून 2021 से लागू हो रही है यानी 31 मई तक डेडलाइन है। कंपनी ने नए नियम को लेकर वीडियो भी बनाया है और अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है।
YouTube ने वीडियो क्रिएटर्स से एडसेंस (AdSense) अकाउंट में टैक्स इनफॉर्मेशन सबमिट करने को भी कहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप अपने टैक्स की जानकारी 31 मई 2021 तक नहीं देते हैं तो कंपनी आपकी कुल कमाई से 24 फीसदी तक पैसे काट लेगी।
यूट्यूब का यह नियम अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग है। टैक्स का नियम इस बात पर निर्भर करता है कि आपके देश के साथ अमेरिका का कर संधि है या नहीं है। भारत के मामले में यदि आप टैक्स की जानकारी देते हैं और कर संधि का दावा करते हैं तो अमेरिकी दर्शकों से मिलने वाले व्यूज पर आपका टैक्स 15 फीसदी तक कम हो जाएगा। वहीं यदि कोई क्रिएटर्स टैक्स की जानकारी देता है और अमेरिका के साथ उसका कर संधि नहीं है तो अमेरिकी व्यूअर्स से हुई कमाई पर 30 फीसदी तक का टैक्स लगेगा।
कई क्रिएटर्स ने यूट्यूब के टैक्स वसूलने के फैसले की आलोचना की है। क्रिएटर्स का कहना है कि कंपनी पहले से ही रेवेन्यू में से अपनी हिस्सेदारी ले रही है तो फिर यह अलग से टैक्स क्यों। यूट्यूब के इस फैसले का नुकसान छोटे क्रिएटर्स को हो सकता है जिनके पास मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं।