दिल के दौरे में है ब्लड ग्रुप का भी हाथ
Submitted by Anand on 15 July 2019 - 12:40pmशोधकर्ताओं ने कहा है कि ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि ब्लड ग्रुप ए, बी और एबी में ख़ून जमाने वाले प्रोटीन का स्तर ज़्यादा होता है.
उनका कहना है कि इन नतीजों से ये समझने में मदद मिलेगी कि किस पर दिल के दौरे का ख़तरा अधिक है.
यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ कार्डियोलॉजी कांग्रेस में पेश की गई इस रिपोर्ट में क़रीब 13 लाख लोगों पर अध्ययन किया गया है.
इससे पहले हुई रिसर्च में पता चला था कि दुर्लभ ब्लड ग्रुप एबी वाले लोगों पर दिल के दौरे का सबसे ज़्यादा ख़तरा रहता है.
असल में ब्रिटेन में ओ ब्लड ग्रुप सबसे आम है. ऐसे लोगों की संख्या 48 प्रतिशत है. Read More : दिल के दौरे में है ब्लड ग्रुप का भी हाथ about दिल के दौरे में है ब्लड ग्रुप का भी हाथ