संपर्क : 7454046894
नवमी पूजा कब और शुभ मुहूर्त

रामनवमी 2018, भगवान राम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में Rama Navami 2018 मनाई जाती है. भगवान राम को भगवान विष्णु का 7वां अवतार माना जाता है. चैत्र मास की नवमी तिथि को श्रीराम नवमी के रूप में मनाया जाता है. आज हम आपको ये बताएंगे कि कब है रामनवमी 2018 , रामनवमी पूजा शुभ मुहूर्त और रामनवमी पूजा विधि क्या है. हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक रामनवमी पर्व भी है, देश-दुनिया में श्रद्धालु इस त्योहार को सच्ची श्रद्धा के साथ मनाते हैं.
रामनवमी 2018 पूजा शुभ मुहूर्त
ऐसा माना जाता है कि रामनवमी के दिन अयोध्या में राम का जन्म महाराजा दशरथ और महारानी कौशल्या के घर हुआ था. यही वजह है कि इस दिन ज्यादातर लोग राम जन्म भूमि अयोध्या जाते हैं. ब्रह्म मुहूर्त में सरयू नदी में स्नान करने के बाद भगवान राम के मंदिर जाकर भक्तिभाव से पूजा-पाठ करते हैं. आइए इस साल रामनवमी 2018 25 मार्च को है. पूजा शुभ मुहूर्त दो घंटे 25 मिनट का है, सुबह 11:14 से 13:40 तक है.
नवमी तिथि की आरंभ: 25 मार्च 2018 सुबह 08:02 बजे से 26 मार्च 05:54 मिनट तक.
रामनवमी मध्याह्न समय :12:27:33
रामनवमी 2018 पूजा विधि
- प्रात: उठने के बाद सबसे पहले स्नान करके पवित्र होकर पूजा स्थल पर पूजन सामग्री के साथ बैठें.
- ध्यान रखें कि पूजा में तुलसी पत्ता और कमल का फूल जरूर होना चाहिए.
- उसके बाद श्रीराम नवमी की पूजा षोडशोपचार करें.
- पूजा के लिए खीर और फल-मूल को प्रसाद के रूप में तैयार करें.
- भगवान राम की पूजा के बाद घर की सबसे छोटी महिला सभी लोगों के माथे पर तिलक लगाए.