संपर्क : 7454046894
ट्राइकोमोनिएसिस का इलाज

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स का प्रयोग किया जाता है। डॉक्टर आमतौर पर मेट्रोनिडाजोल(metronidazole) एवं टिनिडाजोल( tinidazole) आदि एंटीबोयोटिक्स लेने की सलाह देते हैं। इन दवाओं के सेवन से 24 घंटे पहले और 72 घंटे बाद तक एल्कोहल का सेवन करना मना होता है। यदि आपके पार्टनर को इंफेक्शन हो तो उसके साथ सेक्स करने से परहेज करके इस बीमारी से बचा जा सकता है।