संपर्क : 7454046894
पति के प्यार न करने के कारण पत्नी धोखा देती है

पत्नी के धोखा देने का मुख्य कारण अपने पति से प्यार न मिलना है। कई बार ऐसा होता है कि जब लोगों की नई नई शादी होती है तो वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है। लेकिन जैसे जैसे 2-3 साल होते है तो पति अपनी पत्नी से प्यार करना बंद कर देते है या बहुत कम कर देते है। जब पति अपने काम में अधिक व्यस्त हो जाता है या फिर उनकी इस चीज में रुचि कम हो जाती है। जब आपकी पत्नी को लगता है आप उनसे प्यार ही नहीं करते है तो पत्नी अपने पति को धोखा दे देती है।