आखें लाल हो तो करें ये उपाय

आँखों के रोग (aankh ke rog) में आँखों का लाल होना एक ऐसी समस्या है जिसमें आपकी आँखों में जलन (aankhon mein jalan) एवं खुजलाहट होती है। इसे कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं और इसके होने के कई कारण होते हैं जैसे एलर्जी, बैक्टीरिया और वायरस और धुल, प्रदूषण, मेकअप, धुएं और आँखों के ड्राप से ये स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इसमें आँखों में दर्द, आँख लाल होना,आँख से पानी आना,खुजली और जलन जैसे लक्षण देखे जाते हैं।

आँख की बीमारी, अगर ये स्थिति वायरस के कारण हुई है तो पहले यह एक आँख में होती है और फिर दुसरे में फैलती है। बैक्टीरिया के संक्रमण की स्थिति में दोनों ही आँखें एक साथ प्रभावित होती हैं। नीचे इस स्थिति के उपचार के कुछ आसान उपाय दिए जा रहे हैं।

आँखों के लाल होने को कंजंक्टिवाइटिस (conjunctivitis) कहते हैं, जिसके अंतर्गत कांजन्क्टिवा (conjunctiva) की लाल होने या सूजने की समस्या उत्पन्न होती है। यह एक प्रकार की म्यूकस मेम्ब्रेन (mucus membrane) होती है, जो आँखों की पलकों और आँखों की सतह के पास होती है। आँखों की बनी हुई रेखा आमतौर पर बिलकुल साफ़ होती है, और अगर चिडचिडापन या जलन की समस्या उत्पन्न हो तो यह रेखा लाल और सूजी हुई हो जाती है।

कारण 

आँखों का लाल होना काफी सामान्य समस्या है और यह 7 से 10 दिनों में बिना किसी उपचार के खुद ब खुद ठीक हो 

  • आंसुओं में कमी की वजह से आँखों का सूखना। इसका मुख्य कारण हवा और सूरज से आँखों का अतिरिक्त संपर्क होना है।
  • किसी प्रकार की एलर्जी (allergy) होना।
  • वायरस या बैक्टीरिया (virus or bacteria) से पैदा हुआ संक्रमण।
  • रसायन या धुंए के संपर्क में आना।

वायरल और बैक्टीरियल कारणों से आँखों में आया लालपन संक्रामक होता है और काफी आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है। यह हाथों को ठीक से ना धोने, तौलिये और नहाने के कपड़े आदि बांटने से फैलता है और इसीलिए इन चीज़ों से परहेज़ करना अच्छा होता है। वायरल रूप से आँखों का लाल होना अडेनो वायरस (adenovirus) की वजह से होता है, जो एक सामान्य साँसों में पलने वाला वायरस है। यह गले की सूजन या सांसों के संक्रमण का कारण बनता है।

लक्षण 

  • आँखों की पलकों में सूजन आना
  • कानों के सामने के भाग का सूजना और नर्म पड़ना
  • साफ़, गाढ़ा और हलके सफ़ेद रंग का द्रव्य निकलना
  • आँखों के सफ़ेद भाग में लालपन आना
  • आँखों की पलकों में खुजली और जलन होना
  • काफी ज़्यादा आंसू निकलना।

घरेलू नुस्खे 

ठन्डे मौसम की वजह से आँखों का लाल होना (Pink eye treatment in Hindi)

अगर आपको ठंडी हवा या ठंडे मौसम की वजह से आँखे लाल होने की समस्या होती है तो इसके उपचार का सीधा और आसान उपाय है ठण्ड या ठंडी जगह से बचाव. आँखों को सीधे ठंडी हवा के संपर्क में न आने दें, बाइक चलाते समय चश्मे का प्रयोग आवश्यक रूप से करें. ठण्ड के दिनों में ठंडी चीज़ों जैसे आइसक्रीम आदि न खाएं. ठंडा पानी न पीएं. ठंडी हवा या मौसम की वजह से आँखे लाल होने पर गर्म सेंक लेना लाभदायक होता है.

गर्म या ठंडी सेंक 

गुलाबी आँखों की वजह से आँखों में आई सूजन और आँखों का लाल होना ठीक करने के लिए गर्म या ठंडी सेंक का प्रयोग करें। एक साफ़ सूती का कपड़ा लें और उसे ठन्डे या गर्म पानी में डुबोएं। अतिरिक्त पानी को निचोड़ें और कपडे को अपनी बंद आँखों पर रखें। इस प्रक्रिया को दिन में 3 से 4 बार दोहराएं। यह उपचार आँखों में दर्द, आँख से पानी आना निकलने की समस्या का भी निदान करता है। दोनों आँखों में अलग कपड़ों का इस्तेमाल करें।

आँखों की देखभाल काली चाय से

गुलाबी आँखों पर काली चाय एक बढ़िया घरेलू औषधि है। यह अपने टैनिंस से आँखों की जलन और खुजली कम करता है और अपने बायो फ्लेवोनॉयड्स द्वारा वायरल संक्रमणों से लड़ता है।

2 काली चाय के बैग लें और उन्हें कुछ देर तक फ्रिज में रखें। इन्हें बाहर निकालकर अपनी आँखों पर 10 से 15 मिनट तक रखें। इस प्रक्रिया का दिन में 3 से 4 बार इस्तेमाल करें। आप कैमोमाइल टी या ग्रीन टी के बैग्स का भी प्रयोग कर सकते हैं।

खारे पानी का मिश्रण 

यह गुलाबी आँखों को घर बैठे ठीक करने की बेहतरीन विधि है। यह एक प्राकृतिक सफाई यंत्र की तरह काम करता है और समस्या का जल्दी निवारण करता है। एक कप शुद्ध पानी लें और उसमें आधे से एक चम्मच नमक डालें। अब इस मिश्रण को उबालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। थोड़ी सी मात्रा लें और आँखों पर ड्रॉपर की तरह इस्तेमाल करें। अच्छे परिणामों के लिए दिन में कई बार इस विधि का प्रयोग करें।

आँखों की देखभाल बोरिक एसिड से 

बोरिक एसिड आँखों को ठीक करने का काफी प्रभावी तरीका है। यह एंटी बैक्टीरियल तथा एंटी फंगल गुणों के द्वारा खुजली,आँखों के लाल होने तथा जलन को कम करता है। 1 कप पानी उबालें और उसमें 1 चम्मच बोरिक एसिड डालें। अब सूती के बॉल द्वारा इस मिश्रण को अपनी आँखों पर लगाएं या फिर ड्रॉपर की मदद से इसका आई वाश की तरह प्रयोग करें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो दें और एक साफ़ कपडे से पोंछ लें। दिन में इस विधि का 2 से 3 बार उपयोग करें।

आँखों की देखभाल एलोवेरा से

एलोवेरा अपने एंटीसेप्टिक एवं एस्ट्रिंजेंट के गुणों से गुलाबी आँखें और उससे जुड़े लक्षणों को हटाता है। एलो वेरा के पौधे से जेल निकालें और इसे ताज़े पानी में डालें। इसे अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण को आँख धोने के लिए एक ड्रॉपर की मदद से अपनी आँखों में डालें। आँख से पानी गिरना, इस उपचार का प्रयोग दिन में 3 से 4 बार करें।

शहद 

शहद आँखों के लाल होने की समस्या को दूर करने का काफी अच्छा उपाय साबित होता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और जलनरोधी (antibacterial, antiviral, and anti-inflammatory) गुण होते हैं। ऐसा मुख्य रूप से इसमें मौजूद कंपाउंड डिहाइड्रोक्सीएसीटोन (compound dihydroxyacetone) की वजह से होता है। एक चौथाई चम्मच कच्चा शहद, एक चौथाई कप शुद्ध पानी और एक चुटकी नमक लें। कच्चे शहद और नमक को शुद्ध पानी में मिश्रित करें और इसे अच्छे से पूरी तरह मिला लें। इस बात को सुनिश्चित करें कि पानी पूरी तरह गर्म ना हो, क्योंकि इससे पानी के उपकारी गुणों का विनाश हो जाता है। इस मिश्रण की एक से दो बूँदें एक साफ़ ड्रॉपर (dropper) की मदद से दोनों आँखों में डालें और हर कुछ घंटों में इस प्रक्रिया को दोहराएं।

दूध और शहद 

दूध और शहद कंजंक्टिवाइटिस की स्थिति में आँखों को सूकून देते हैं और इनका उपचार करते हैं। शहद में काफी प्रभावी एंटी बैक्टीरियल गुण (anti-bacterial properties) होते हैं। शहद और दूध को बराबर मात्रा में लें और इनका प्रयोग करें। इस बात को सुनिश्चित करें कि दूध गर्म हो। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और तब तक हिलाते रहें, जब तक कि शहद दूध में अच्छी तरह से घुल ना जाए। आँखों की ड्रॉपर की मदद से 2 से 3 बूँदें लें और इन्हें कई बार अपनी आँखों में डालें। इस मिश्रण का प्रयोग एक सेंक की तरह करें। यह उपचार तुरंत काम करना शुरू करता है और 24 घंटों के अन्दर आपकी आँखों का लालपन दूर हो जाता है।

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,147 36
2 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 449 24
3 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,262 15
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,515 14
5 बच्चा कैसे होता है 933 12
6 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 603 12
7 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,667 11
8 जानिए हंसना सेहत के लिए क्यों है जरूरी 424 10
9 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,536 10
10 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,449 10
11 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 386 9
12 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 382 9
13 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,813 9
14 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,728 9
15 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 307 9
16 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,538 9
17 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 299 8
18 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,025 8
19 दूध और डेयरी प्रोडक्ट में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 347 8
20 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 363 8
21 स्टार्ट-स्टॉप मेथड आपको कितने समय तक करनी चाहिए 273 8
22 होंठो पर लिपस्टिक लंबे समय तक टिका कर रखने के तरीके 215 8
23 अच्छे पति के गुण 246 8
24 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 305 7
25 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 974 7
26 कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए घरेलू उपाय 1,175 7
27 लिंग की बदबू से ऐसें राहत पाएं और पुनरावृत्ति को रोकें 362 7
28 सनटैन हटाने के घरेलू नुस्ख़े 1,057 7
29 टॉन्सिल को ठीक करने के 100% प्रभावी घरेलु नुस्खे 461 7
30 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 247 7
31 बाथरूम का उपयोग करते समय वीर्य का रिसाव 251 7
32 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 432 7
33 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 538 7
34 नाइटफॉल या स्वप्नदोष में क्या बाहर आता है 470 7
35 पेनिस पर नारियल तेल लगाने और मालिश करने के फायदे 9,339 6
36 ऐसे जानें महिला पार्टनर चरम सुख प्राप्त कर रही है 639 6
37 क्या मैं प्रेगनेंसी में डांस कर सकती हूँ? 3,468 6
38 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,794 6
39 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 275 6
40 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 282 6
41 कान में दर्द है तो करें ये कारगार उपाय 6,119 6
42 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 211 6
43 घमौरियों से छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक उपाय 5,467 6
44 पार्टी में ग्लैमरस दिखने के लिए 7 मेकअप टिप्स 202 6
45 ज्यादा भूख लगने का कारण हाइपोग्लाइसीमिया 275 6
46 2-7 साल के 92% बच्चों को है मोबाइल एड‍िक्शन 3,895 6
47 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 359 6
48 पेट दर्द और पेट में मरोड़ का कारण, लक्षण और उपचार आइए जानें 5,466 6
49 चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय 1,105 6
50 स्पर्म लीकेज (वीर्य रिसाव) क्या है 810 6
51 कंधे को स्पर्श करने से गर्म होती है लड़की 277 6
52 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,902 6
53 वीर्य को गाढ़ा करने के उपाय व घरेलू नुस्खे 1,828 6
54 चैटिंग करना है रोमांस करने का तरीका 356 6
55 लड़कों को समझने के तरीके 298 6
56 क्या मुझे गोली लेने के बाद पीरियड्स आ सकता हैं 227 6
57 सेक्सी बातें करने से गर्म होती है लड़की 2,585 6
58 त्‍वचा के सभी रोगों का नाश करती है मड थैरेपी 3,810 6
59 शादीशुदा महिलाओं की ये चीजें लड़कों को बना देती है दीवाना 4,838 6
60 लड़के का आँखों में देख कर बात करना 284 6
61 एनीमिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार 2,182 6
62 क्या गर्भवती होने के लिए हर दिन सेक्स करना आवश्यक है? 449 6
63 शरीर में जमी गन्दगी कैसे निकाले 281 5
64 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,834 5
65 मोती जैसे सफेद दांत पाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू उपाय 8,298 5
66 नवमी पूजा कब और शुभ मुहूर्त 6,566 5
67 सर्दियों में त्वचा की देखभाल 5,927 5
68 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 299 5
69 गिलोय इतनी गुणकारी है कि इसका नाम अमृता रखा गया है। 4,490 5
70 सीने में दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 2,475 5
71 लड़के का आपको छुप छुप कर देखना 816 5
72 लौंग के तेल के फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान 8,218 5
73 शरीर की गन्‍दगी हटाने करें स्‍ट्रेच एक्‍सरसाइज 182 5
74 बेवफा लड़की के लक्षण, आपको अपना मोबाइल न दें 223 5
75 ज्यादा भूख लगने के कारण क्या है 246 5
76 टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 1,705 5
77 गुलाब के औषधीय गुण 7,493 5
78 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,147 5
79 लड़की लड़का में स्किन कलर को देखती है 797 5
80 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के पांच सबसे कारगर उपाय 3,517 5
81 बारिश के मौसम में सेक्‍स करने के कारण 434 5
82 पुराने दाग और निशान मिटाने के सरल और आसान तरीके 2,749 5
83 पेट दर्द और पेट में मरोड़ का कारण, लक्षण और उपचार आइए जानें 19,272 5
84 फाउंडेशन लगायें जो फुल कवरेज देता है 262 5
85 मुझे अपने मासिक धर्म की रेंज का पता नहीं है, मुझे क्या करना चाहिए 309 5
86 रिश्तों से जुड़ीं ये 5 हैरान करने वाली बातें, जरूर जानिए 6,145 5
87 आपको और आपके साथी को गर्भाधान की संभावना कैसे बढ़ानी है 312 5
88 लड़की को सेक्स के लिए गरम करने के लिए नितंबों से खेले 1,013 5
89 दर्दनाक स्खलन के कारण 261 5
90 खाना खाने का सही तरीका | स्वामी रामदेव 5,216 5
91 लिंग का छोटा आकार 1,121 5
92 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,502 5
93 जोश बढ़ाने का तरीका मन को चिंता मुक्त रखें 222 5
94 सिरदर्द दूर करने के कारगर उपाय 5,275 5
95 फिटकरी के घरेलू उपाय, . 6,362 5
96 मेलाज्मा के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 2,775 5
97 शादी में जाइए, थोड़ा खाइए और थो़ड़ा फेंकिए... 3,813 5
98 छिपकली, कॉकरोच,और चूहों से छुटकारा पाना चाहते है 2,239 5
99 साधारण योनि खमीर संक्रमण का उपचार 405 5
100 बर्थडे गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड 226 5