थायराइड के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज

थायराइड के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज

थायरॉइड से सम्बन्धित बीमारी अस्वस्थ खान-पान और तनावपूर्ण जीवन जीने के कारण होती है। आयुर्वेद के अनुसार, वात, पित्त व कफ के कारण थायरॉइड संबंधित रोग होता है। जब शरीर में वात एवं कफ दोष हो जाता है तब व्यक्ति को थायरॉइड होता है। आप थायराइड का इलाज करने के लिये आयुर्वेदिक तरीकों को आजमा सकते हैं। आयुर्वेदीय उपचार द्वारा वात और कफ दोषों को सन्तुलित किया जाता है। अच्छी बात तो यह है कि आप थायरॉइड का घरेलू उपचार भी कर सकते हैं।

एलोपैथिक चिकित्सा में थॉयराइड विकार के लिये स्टीरॉइड्स का सेवन कराया जाता है, जो हानिकारक होता है। इसलिए थायराइड को जड़ से खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा सबसे अच्छा माना जाता है। 

थायरॉइड क्या है? (What is Thyroid in Hindi?)

थायरॉइड ग्रन्थि में आई गड़बड़ी के कारण थायरॉइड से संबंधित रोग जैसे Hyperthyroidism या Hypothyroidism होते है। Thyroid gland को अवटु ग्रन्थि भी कहा जाता है। अवटु या Thyroid ग्रन्थियाँ मानव शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी अतस्रावी ग्रंथियों में से एक है।

यह द्विपिंडक रचना हमारे गले में स्वरयंत्र के नीचे Cricoid Cartilage के लगभग समान स्तर पर स्थित होती है। शरीर की चयापचय क्रिया में थायरॉइड ग्रंथि का विशेष योगदान होता है।

यह Thyroid ग्रन्थि Triiodothyronin (T3) और Thyrocalcitonin नामक हार्मोन स्रावित करती है। ये हार्मोन शरीर के चयापचय दर और अन्य विकास तंत्रों को प्रभावित करते हैं। Thyroid harmone हमारे शरीर की सभी प्रक्रियाओं की गति को नियंत्रित करता है।

थायरॉइड हार्मोन का काम (Thyroid Works in Hindi)

आपका शरीर थायरॉइड से ये फायदा होता हैः-

  • थायरोक्सिन (Thyroxine) हार्मोन वसा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के चयापचय को नियंत्रित रखता है।
  • यह रक्त में चीनी, कोलेस्ट्रॉल (Cholestrol) तथा फोस्फोलिपिड की मात्रा को कम करता है।
  • यह हड्डियों, पेशियों, लैंगिक तथा मानसिक वृद्धि को नियंत्रित करता है।
  • हृदयगति एवं रक्तचाप को नियंत्रित रखता है।
  • महिलाओं में दुग्धस्राव को बढ़ाता है।

थायरॉइड रोग के प्रकार (Thyroid Types in Hindi)

थायरॉइड ग्रंथि विकार दो प्रकार के होते हैं-

  • थायरॉइड ग्रंथि की अतिसक्रियता (Hyperthyrodism)
  • अल्पसक्रियता (Hypothyrodism)

थायरॉइड ग्रंथि की अतिसक्रियता (Hyperthyrodism)

थायरॉइड ग्रंथि की अतिसक्रियता के कारण T4  और T3 harmone  का आवश्यकता से अधिक उत्पादन होने लगता है। जब इन हार्मोन्स का उत्पादन अधिक मात्रा में होने लगता है तो शरीर ऊर्जा का उपयोग अधिक मात्रा में करने लगता है। इसे ही हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) कहते हैं। पुरुषों की तुलना महिलाओं में यह समस्या अधिक देखी जाती है। इसकी पहचान के ये लक्षणों हैंः-

  • थायरॉइड हार्मोन (Thyroid harmone) की अधिकता के कारण शरीर में चयापचय यानी मेटाबोलिज्म (Metabolis)  बढ़ जाता है, और हर काम तेजी से होने लगता है।
  • घबराहट
  • चिड़चिड़ापन
  • अधिक पसीना आना।
  • हाथों का काँपना।
  • बालों का पतला होना एवं झड़ना।
  • अनिद्रा (नींद ना आने की परेशानी)
  • मांसपेशियों में कमजोरी एवं दर्द रहना।
  • दिल की धड़कन बढ़ना।
  • बहुत भूख लगने के बाद भी वजन घटता है।
  • महिलाओं में मासिक धर्म की अनियमितता देखी जाती है।
  • ओस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) हो जाता है, जिसकी वजह से हड्डी में कैल्शियम (Calcium) तेजी से खत्म होता है।

 

अल्पसक्रियता (Hypothyrodism)

थायराइड की अल्प सक्रियता के कारण हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) हो जाता है। इसकी पहचान इन परेशानियों से की जा सकती हैः-

  • धड़कन की धीमी गति।
  • हमेशा थकान बना रहना।
  • अवसाद (Depression)
  • सर्दी के प्रति अधिक संवेदनशील होना।
  • मेटाबोलिज्म धीमा पड़ने के कारण वजन बढ़ना।
  • नाखूनों का पतला होना एवं टूटना।
  • पसीने में कमी।
  • त्वचा में सूखापन आना और खुजली होना।
  • जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न होना।
  • बालों का अधिक झड़ना।
  • कब्ज
  • आँखों में सूजन।
  • बार-बार भूलना।
  • कन्फ्यूज रहना, सोचने-समझने में असमर्थ होना।
  • मासिक धर्म में अनियमितता होना। 28 दिन की साइकिल का 40 दिन या इससे अधिक दिन का होना।
  • चेहरे और आँखों में सूजन।
  • खून में कोलेस्ट्रॉल  (Cholestrol) का स्तर बढ़ जाना।
  • महिलाओं में इसके कारण बांझपन आ सकता है।

 

थायरॉइड रोग होने के कारण (Thyroid Causes in Hindi)

थायरॉइड होने के ये कारण हो सकते हैंः-

  • अधिक तनावपूर्ण जीवन जीने से थायरॉइड हार्मोन (Thyroid harmone) की सक्रियता पर असर पड़ता है।
  • आहार में आयोडीन की मात्रा कम या ज्यादा होने से थायरॉइड ग्रंथियाँ विशेष रूप से प्रभावित होती हैं।
  • यह रोग अनुवांशिक भी हो सकता है। यदि परिवार के दूसरे सदस्यों को भी यह समस्या रही हो, तो परिवार के दूसरे सदस्यों को भी हो सकती है।
  • महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान थायरॉइड हार्मोन्स में असंतुलन देखा जाता है, क्योंकि इस समय महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव आते हैं।
  • भोजन में सोया उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करने के कारण।

 

थायरॉइड होने के अन्य कारण (Other Causes of Thyroid)

इन रोगों के कारण भी थायरॉइड की बीमारी हो सकती हैः-

हाशिमोटो रोग (Hashimotos disease)

यह रोग थायरॉइड ग्रंथि के किसी एक भाग को निक्रिय बना देता है।

थायरॉइड ग्रंथि में सूजन (Thyroiditis)

यह थायरॉइड ग्रंथि में सूजन आने के कारण होता है। शुरुआत में इसमें थाइरॉइड हार्मोन का अधिक उत्पादन होता है, और बाद में इसमें कमी आ जाती है। इस कारण हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyrodism) हो जाता है। कईं बार यह महिलाओं में गर्भावस्था के बाद देखा जाता है।

आयोडीन की कमी

आहार में आयोडिन की कमी के कारण हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyrodism) हो जाता है, इसलिए आयोडिन युक्त नमक का इस्तेमाल करना चाहिए।

ग्रेव्स रोग (Gravesdisease)

ग्रेव्स रोग व्यस्क लोगों में हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyrodism) होने का मुख्य कारण है। इस रोग में शरीर की रोग प्रतिक्षा प्रणाली ऐसे एंटीबायोडिट्स (Antibodies) का उत्पादन करने लगती है जो TSH को बढ़ाती है। यह अनुवांशिक बीमारी है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है।

गण्डमाला रोग (Goitre)

यह बीमारी घेंघा रोग के कारण भी हो सकती है।

विटामिन बी12 (Vitamin B12)

विटामिन बी12 के कारण भी हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyrodism) हो सकता है।

 

थायरॉइड रोग का घरेलू इलाज करने के उपाय (Home Remedies for Thyroid Disease in Hindi)

आप थायरॉइड को ठीक करने के लिए ये घरेलू उपचार आजमा सकते हैंः-

 

मुलेठी से थायरॉइड का इलाज (Mulethi: Home Remedies for Thyroid Treatment in Hindi)

मुलेठी का सेवन करें। मुलेठी में पाया जाने वाला प्रमुख घटक ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक एसिड थायरॉइड कैंसर सेल्स (Thyroid Cancer Cells) को बढ़ने से रोकता है।

अश्वगंधा चूर्ण के सेवन से थायरॉइड का इलाज (Ashwagandha Churna: Home Remedy for Thyroid in Hindi)

रात को सोते समय एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण गाय के गुनगुने दूध के साथ लें। इसकी पत्तियों या जड़ को भी पानी में उबालकर पी सकते हैं। अश्वगंधा हार्मोन्स के असंतुलन को दूर करता है।

थायरॉइड का घरेलू उपचार तुलसी से (Tulsi: Home Remedies to Treat Thyroid in Hindi)

दो चम्मच तुलसी के रस में आधा चम्मच ऐलोवेरा जूस मिला कर सेवन करें। इससे थायरॉइड रोग ठीक होता है।

थायरॉइड का घरेलू इलाज हरी धनिया से (Dhaniya: Home Remedy for Thyroid Treatment in Hindi)

हरी धनिया को पीसकर एक गिलास पानी में घोल कर पिएं। इससे थायरॉइड रोग से आराम मिलेगा।

त्रिफला चूर्ण से थायरॉइड से लाभ (Triphala: Home Remedies to Thyroid Treatment in Hindi)

प्रतिदिन एक चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन करें। यह बहुत फायदेमंद होता है।

हल्दी और दूध से थायरॉइड की बीमारी का इलाज (Turmeric and Milk: Home Remedies for Thyroid Treatment in Hindi)

प्रतिदिन दूध में हल्दी पका कर पीने से भी थायराइड का उपचार (thyroid ka gharelu ilaj) होता है।

लौकी के उपयोग से थायरॉइड में फायदा (Gourd: Home Remedy to Treat Thyroid Disease in Hindi)

खाली पेट लौकी का जूस पीने से थायराइड रोग में उत्तम काम करता है। यह रोग को शांत करता है।

काली मिर्च के सेवन से थायरॉइड का उपचार (Black Pepper: Home Remedy for Thyroid Treatment in Hindi)

 थायराइड के घरेलू उपचार (thyroid ka gharelu ilaj) में नियमित रूप से भोजन में थोड़ी मात्रा में काली मिर्च का सेवन करें।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार कांचनार, शिग्रु पत्र और पुनर्नवा इन सभी हर्ब में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो थायरॉइड की सूजन में आराम देती है. इसलिए अगर आप थायरॉइड से परेशान हैं तो कांचनार, शिग्रु पत्र और पुनर्नवा के काढ़े का उपयोग कर सकते हैं

थायरॉइड की समस्या में आराम पहुंचाता है अलसी का चूर्ण (Benefits of Flaxseed Powder for Thyroid in Hindi)

अलसी के चूर्ण का उपयोग थायरॉइड की समस्या में आराम पहुंचाता है क्योंकि अलसी में पर्याप्त मात्रा में ओमेगा -3 पाया जाता है। ओमेगा-3  थायरॉइड के कार्य को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसलिए थायरॉइड के रोगियों को नियमित रूप से अलसी के चूर्ण का उपयोग करना चाहिए

थायरॉइड के इलाज में सहायक है नारियल का तेल (Benefits of Coconut Oil in Treatment of Thyroid in Hindi)

नारियल के तेल का उपयोग थायरॉइड की क्रिया शीलता को बनाये रखने में मदद करता है। इसलिए थायरॉइड के रोगियों को कुकिंग ऑयल के रूप में नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

थायरॉइड के दौरान आपका खान-पान (Your Diet in Thyroid Disease)

थायरॉइड की परेशानी के दौरान आपका खान-पान ऐसा होना चाहिएः-

  1. थायरॉइड रोग में कम वसा वाले आहार का सेवन करें।
  2. ज्यादा से ज्यादा फलों एवं सब्जियों को भोजन में शामिल करें।
  3. विशेषकर हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। इनमें उचित मात्रा में आयरन होता है, जो थायरॉइड के रोगियों के लिए फायदेमंद है।
  4. पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करें। मिनरल्स और विटामिन से युक्त भोजन लेने से थायरॉइड कन्ट्रोल करने में मदद मिलती है।
  5. आयोडीन युक्त आहार का सेवन करें।
  6. नट्स जैसे बादाम, काजू और सूरजमुखी के बीजों का अधिक सेवन करें। इनमें कॉपर की पर्याप्त मात्रा होती है, जो थायरॉइड में फायदेमंद होता है।
  7. थायराइड के घरेलू उपचार के अंतगर्त दूध और दही का अधिक सेवन करना चाहिए।
  8. थायराइड के घरेलू इलाज के लिए आप विटामिन-ए का अधिक सेवन करें। इसके लिए आप गाजर खा सकते हैं।
  9. साबुत अनाज का सेवन करें। इसमें फाइबर, प्रोटीन और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं।
  10. मुलेठी में मौजूद तत्व थायरॉइड ग्रन्थि को संतुलित बनाते हैं। यह थायरॉइड में कैंसर को बढ़ने से भी रोकता है।
  11. गेहूँ और ज्वार का सेवन करें।

थायरॉइड के दौरान जीवनशैली (Your Lifestyle for Thyroid Disease)

थायराइड के दौरान जीवनशैली में ये सब बदलाव करना चाहिएः-

  • तनाव मुक्त जीवन जीने की कोशिश करें।
  • योगासन करें।

थायरॉइड के लिए परहेज (Avoid These in Thyroid)

  • जंक फूड एवं प्रिजरवेटिव युक्त आहार को नहीं खाएं।
  • धूम्रपान, एल्कोहल आदि नशीले पदार्थों से बचें।

 

योगासन से थायरॉइड का उपचार (Yoga for Thyroid Disease)

आप थायराइड का उपचार (thyroid ka gharelu ilaj) करने के लिए योग भी कर सकते हैं, यह लाभ पहुंचाता हैः-

  • नियमित रूप से प्राणायाम एवं ध्यान करें।
  • सूर्य नमस्कार करें।
  • पवनमुक्तासन करें।
  • सर्वांगासन करें।
  • उष्ट्रासन करें।
  • हलासन करें।
  • मत्स्यासन करें।
  • भुजंगासन करें।

अधिक लाभ के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह लें।

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 57,658 32
2 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 27,115 6
3 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 213,716 5
4 कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं 269,319 5
5 वीर्य को गाढ़ा करने के उपाय व घरेलू नुस्खे 1,721 4
6 बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज 38,358 3
7 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 1: 336 3
8 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे 81,165 3
9 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 358 2
10 वीर्य वेग रोकने के अन्य नुकसान 356 2
11 अगर लड़की को हुआ है आपसे प्‍यार तो करेगी ये सब चीज़ें 207 2
12 घर पर आसानी से मिनटों में निकाले व्हाइटहेड्स 2,497 2
13 पेनिस स्किन के ड्राई होने का कारण सोरायसिस 1,103 2
14 वर्जिन लड़के को सही से फोरप्ले करना नहीं आता 175 2
15 एक्टिव बॉडी लैंग्वेज देखकर अपोजिट सेक्स के प्रति होता है अट्रैक्शन 177 2
16 फ्रेंडशिप डे क्या है 310 2
17 भरे हुए होंठ और जवानी में सम्बन्ध 11,018 2
18 सिफलिस (उपदंश) क्‍या है 2,091 2
19 शर्माती है, तो घरेलू तरीकों से भी रख सकती है वैजाइना का ख्याल 4,658 2
20 पेट की गैस से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय 1,591 2
21 क्या होता है एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव 211 2
22 योनि सेक्स (वेजाइनल सेक्स) क्या है? 1,796 2
23 सुबह जल्दी उठने की आदत के लिए अच्छे से सोए 196 2
24 यदि आपके साथी ने उपयोग किया है तो निरोध की जाँच करें 177 2
25 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 563 2
26 टीबी से कैसे करें बचाव, क्या हैं लक्षण, जानें सब. 10,346 2
27 शादी में जाइए, थोड़ा खाइए और थो़ड़ा फेंकिए... 3,631 2
28 गुप्तांगो या बगलों के बालों की सफाई का महत्व 43,324 2
29 लिंग पर खुजली का कारण जननांग मस्सा 2,127 2
30 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,304 2
31 लहसुन रात को तकिये के नीचे रखने का जादू 91,603 2
32 पानी पीने का मन नहीं होता तो इन भोजन को करें डायट में शामिल 4,387 1
33 व्यस्त होने पर भी आपके लिए समय निकालना 374 1
34 आयु 3-5 वर्ष वर्ष के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन 414 1
35 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,217 1
36 एंटीबायोटिक दवाओं से अधिक गुण है लहसुन में! 4,856 1
37 लड़कियों को 'इन दिनों' यौन संबंध बनाने में आता है सबसे अधिक आनंद 29,756 1
38 सुबह उठ के पहले क्या खाना चाहिए ? 462 1
39 भीगे हुए चने 132 1
40 दांतों का क्षय रोकने के लिए घरेलू उपाय 1,326 1
41 स्वास्थ्य पर हस्तमैथुन के नुकसान 432 1
42 डॉक्‍टर से परामर्श के बाद ही दे दवाएं 222 1
43 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का घरेलू उपाय स्वस्थ आहार 629 1
44 वीर्य पतला होने के कारण और उपाय 260 1
45 कामातुर महिला में दिखते हैं ये लक्षण 4,312 1
46 बच्चों में खाने की अच्छी आदतें विकसित करें 4,129 1
47 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,411 1
48 पीरियड्स के दौरान योनि में खुजली का कारण ट्राइकोमोनिएसिस 371 1
49 शीघ्रपतन 2,734 1
50 हर्निया के लिए घरेलू नुस्खे 469 1
51 आप हस्तमैथुन के माध्यम से खुद को संक्रमित नहीं करते हैं 258 1
52 अल्सर के असरकारक घरेलु उपचार 168 1
53 अंडकोष का कार्य 1,372 1
54 हर दिन अखरोट खाने के फायदे 3,987 1
55 रात की बजाय सुबह बनायें शारीरिक सम्बन्ध, होंगे ये फायदे 21,561 1
56 हस्तमैथुन या मास्टरबेशन 412 1
57 नवमी पूजा कब और शुभ मुहूर्त 6,286 1
58 दोमुँहें बालों के लिए घरेलू उपाय 1,207 1
59 शारीरिक व्यायाम की तरह 421 1
60 गिलोय इतनी गुणकारी है कि इसका नाम अमृता रखा गया है। 4,443 1
61 बाल बढ़ाने और मोटा करने के घरेलू उपाय 212 1
62 आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय 4,393 1
63 गंध के कारण विपरीत लिंग की ओर होता है अट्रैक्शन 189 1
64 गूलर के औषधीय गुण दिलाएं बवासीर रोग में राहत 168 1
65 पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें 183 1
66 शीघ्र पतन का उपचार 186 1
67 रात में बार-बार भूख लगने की आदत, इस गंभीर बीमारी का है संकेत 6,065 1
68 बहुतेक वेळा मानदुखी होते, म्हणून या सवयी बदला 3,280 1
69 न्यूरोकाइंड सिरप की जानकारी 163 1
70 ओवरहाइड्रेशन क्या है? 305 1
71 पोषक तत्‍वों से भरपूर बहुत फायदेमंद है आलूबुखारा 169 1
72 महिला मुखमैथुन के दौरान योनि को कैसे चूसा जाता है 4,674 1
73 ओवुलेशन कब होता है? 546 1
74 रोजाना के इन दर्द से निजात दिलाते हैं ये उपाय 147 1
75 गर्भावस्था में क्या खाएं क्या न खाएं 4,015 1
76 निम्न रक्तचाप के कारण, लक्षण और घरेलू नुस्ख़े 1,095 1
77 सेहत को रखना है फिट तो इस तरह से लें प्रोटीन... 8,668 1
78 खमीर संक्रमण 1,602 1
79 हॉर्मोन्स उत्तेजित करते हैं ब्रेस्ट टिश्यूज और बढ़ाते हैं स्तन का आकार 161 1
80 आमच्या प्लेटमध्ये काय असावे? 2,874 1
81 सेक्स करते समय लड़की को ब्लोजॉब देना ना भूलें 870 1
82 बादाम 151 1
83 अगर चाहिए सर्वगुण सम्पन्न पति तो पहले जानें ये बातें 5,921 1
84 लड़कियां लड़कों में सबसे पहले फेस देखती हैं 165 1
85 मूंग दाल का पराठा है शाकाहारियों के लिए स्वस्थ नाश्ता 268 1
86 अंडकोष में दर्द की जांच के लिए प्रयोगशाला परीक्षण 395 1
87 ईएसआर लेवल को कम करने के घरेलू उपचार 17,698 1
88 घमोरियाँ 1,625 1
89 स्क्वीज टेक्नीक करने का तरीका 318 1
90 शुक्राणु की जांच (सीमेन एनालिसिस टेस्ट) स्पर्म टेस्ट क्या है, कीमत, आवश्यकता 263 1
91 वायु प्रदूषण के चलते शरीर पर बेअसर हो रही दवाइयां 3,982 1
92 केगेल व्यायाम वीर्य को जल्दी निकलने से कैसे रोकें 835 1
93 लिंग की त्वचा शुष्क होने का कारण फंगल इन्फेक्शन 1,150 1
94 यौन संबंध के दौरान दर्द का सच क्या है? 31,079 1
95 लड़कियां इन इशारों से जाहिर करती हैं सेक्स की इच्छा 4,652 1
96 अशुक्राणुता (निल शुक्राणु) का उपचार 811 1
97 डार्क चॉकलेट के नुकसान 140 1
98 शादीशुदा जीवन में चाहती है भरपूर रोमांस तो पहने ऐसे अंत-वस्त्र 16,267 1
99 कम समय में बार-बार स्खलित होना​ 657 1
100 सेक्स एनोरेक्सिया (सेक्स के प्रति अरुचि) क्या है, कारण, लक्षण, इलाज और बचाव 399 1