चाँद पर जाने वाला पहला व्यक्ति

चाँद पर इंसान भेजने से अमरीका को क्या मिला था

चाँद पर इंसान भेजने से अमरीका को क्या मिला था

अंतरिक्ष में भी एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी हुई थी. अंतरिक्ष की इस रेस में सोवियत संघ, अमरीका से आगे चल रहा था.

उसने अंतरिक्ष में अमेरिका से पहले इंसान भेजने में क़ामयाबी हासिल की थी. इसलिए, अमरीकी सरकार भी सोवियत संघ से पहले चांद पर इंसान को भेजना चाहती थी.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी ने नासा के सामने लक्ष्य रखा था कि वो इंसान को चांद पर सोवियत संघ से पहले भेजने के मिशन को अंजाम दे.

लिहाज़ा नासा ने चांद पर इंसान को तो भेजा ही. साथ ही अमरीकी स्पेस एजेंसी ने ये भी साबित करने की कोशिश की कि जब उसके अंतरिक्ष यात्री चांद पर गए तो उन्होंने कुछ नायाब काम किया. Read More : चाँद पर इंसान भेजने से अमरीका को क्या मिला था about चाँद पर इंसान भेजने से अमरीका को क्या मिला था