4G फीचर फोन:

4G फीचर फोन:

4G फीचर फोन:जियो फोन को टक्कर देने आया आईटेल का मैजिक 2, वॉइस कमांड से करेगा कई काम; हॉटस्पॉट का काम भी करेगा

आईटेल ने भारत में अपना नया 4G फीचर फोन मैजिक 2 लॉन्च किया है। इसका मॉडल नंबर it9210 है। इस मैजिक सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत महज 2,349 रुपए है। ये फीचर फोन कई एडवांस फीचर्स से लैस है। भारतीय बाजार में ये जियो फोन को टक्कर दे सकता है।

आईटेल मैजिक 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • इस फीचर फोन में 2.4-इंच QVGA 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128MB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 64GB तक बढा पाएंगे। फोन में किंग वॉइस फीचर दिया है, जिसकी मदद से आप टेक्स्ट टू स्पीच टाइप कर सकते हैं। यहां तक की इस फीचर की मदद से इनकमिंग कॉल को अटैंड कर सकते हैं, मैसेज टाइप कर सकते हैं, मैन्यु ऑपरेट कर पाएंगे और फोनबुक सर्च कर सकते हैं।
  • इस फीचर फोन में 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो फ्लैश लाइट के साथ आता है। ये वायरलेस FM रेडियो फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर, LED टॉर्च, वन टच म्यूट और 8 प्री-लोडेड गेम्स भी दिए हैं। ये फोन 9 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें 2000 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं।
  • फोन में 1900mAh की बैटरी दी है, जिसका स्टैंडबाई टाइम 24 दिन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2G, 3G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ V2.0 दिया है। इसमें डुअल सिम स्लॉट के साथ वाई-फाई हॉटस्पॉट भी दिया है। फोन को ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

गारंटी और स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी
आईटेल मैजिक 2 के साथ कंपनी 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ 12 महीन की गारंटी और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है। ये ऑफर फोन खरीदने के 365 दिन तक वैलिड रहेगा। इसका मुकाबला जियो फोन से हो सकता है। जियो फोन की कीमत 1999 रुपए है। कंपनी इसके साथ 2 साल का अनलिमिटेड प्लान भी दे रही है।

 
 
 
 
 
Vote: 
No votes yet