पुदीना एक सुगन्धित एवं उपयोगी औषधि है।
Submitted by Anand on 22 February 2021 - 12:21pmपुदीना एक सुगन्धित एवं उपयोगी औषधि है। आयुर्वेद के मतानुसार यह स्वादिष्ठ, रुचिकर, पचने में हलका, तीक्ष्ण, तीखा, कड़वा, पाचनकर्ता और उल्टी मिटाने वाला, हृदयको उत्तेजित करनेवाला, विकृत कफ को बाहर लानेवाला तथा गर्भाशय-संकोचक एवं चित्त को प्रसन्न करने वाला, जख्मों को भरनेवाला और कृमि, ज्वर, विष, अरुचि, मन्दाग्नि, अफरा, दस्त, खाँसी, श्वास, निम्न रक्तचाप, मूत्राल्पता, त्वचा के दोष, हैजा, अजीर्ण, सर्दी-जुकाम आदि को मिटानेवाला है। Read More : पुदीना एक सुगन्धित एवं उपयोगी औषधि है। about पुदीना एक सुगन्धित एवं उपयोगी औषधि है।