बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय

सर्दी वाली खाँसी का अचूक उपचार

कफ वाली खांसी का इलाज, सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार, बलगम वाली खांसी के घरेलू उपाय, बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय, सर्दी खांसी के घरेलू उपाय, खांसी की अचूक दवा, रात को होने वाली खांसी, कुत्ता खांसी का इलाज

बदलते मौसम का बॉडी पर अटैक सबसे पहले खांसी के रूप में सामने आता है। सूखी खांसी जहां गले के दर्द का कारण तो वहीं कफ वाली खांसी सांस की परेशानियों की कारण बन सकती है। कफ सिरफ लेना भले ही इसका असरदार इलाज हो सकता है लेकिन हेल्थ के लिए सही नहीं। इसके लिए पहले घरेलू नुस्खे अपनाएं